Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RAW Chief Ravi Sinha: बिहार के इस जिले से ताल्लुक रखते हैं रॉ चीफ रवि सिन्हा, जासूसी में दूर-दूर तक टक्कर नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 03:13 PM (IST)

    भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख रवि सिन्‍हा बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय (SR) में निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

    Hero Image
    बिहार के इस जिले से ताल्लुक रखते हैं रॉ चीफ रवि सिन्हा, जासूसी में दूर-दूर तक टक्कर नहीं

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। भारत सरकार ने आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले रवि सिन्‍हा 1998 बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय अधिकारियों ने सोमवार को उनके नियुक्ति की जानकारी दी। फिलहाल सामंत गोयल रॉ प्रमुख हैं। 30 जून को मौजूदा रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा, जिसके बाद रवि सिन्हा कार्यभार संभालेंगे।

    रवि सिन्हा अपने बेहतरीन प्रबंधन और जासूसी कौशव के लिए जाने जाते हैं। वह वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय (SR) में निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। 

    बता दें कि खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की स्थापना 21 सितंबर 1968 में की गई थी। इसका मुख्य काम विदेशी खुफिया जानकारी, आतंकवाद का मुकाबला, प्रसार-विरोधी, भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह देना और भारत के विदेशी सामरिक हितों को आगे बढ़ाना है।

    रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना से पहले, विदेशी खुफिया संग्रह मुख्य रूप से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की जिम्मेदारी थी, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान भारत सरकार द्वारा बनाया गया था।