Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना वीमेंस कालेज में इंटरव्यू राउंड जारी, बीबीए, बीएससी और बीसीए का रिजल्ट घोषित

    Updated: Sat, 31 May 2025 03:29 PM (IST)

    पटना वीमेंस कालेज में प्रवेश परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और अब साक्षात्कार का दौर चल रहा है। छात्राएं एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज माइक्रोबायोलाजी आनर्स बीएससी एमसीए बीकाम (अकाउंटिंग एंड फाइनेंस) और बीकाम (कामर्स प्रोफेशनल) जैसे विषयों के इंटरव्यू देने कालेज पहुंचीं। मूलभूत सवालों के साथ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए।

    Hero Image
    राजधानी स्थित पटना वीमेंस कालेज। जागरण आर्काइव।

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना वीमेंस कालेज में स्नातक कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रवेश परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और अब साक्षात्कार का दौर चल रहा है। शुक्रवार को छात्राएं एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट, कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज, माइक्रोबायोलाजी आनर्स, बीएससी, एमसीए, बीकाम (अकाउंटिंग एंड फाइनेंस) और बीकाम (कामर्स प्रोफेशनल) जैसे विषयों के इंटरव्यू देने कालेज पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए

    इंटरव्यू के दौरान छात्राओं से उनके विषय से जुड़े मूलभूत सवालों के साथ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। बीबीए, बीसीए और बीएससी का रिजल्ट कालेज की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। चयनित छात्राओं को पांच जून को दिए गए समय पर नामांकन लेना होगा। बीबीए में चयनित 124 छात्राओं को सुबह 8:30 से 10 बजे तक और बीसीए में चयनित 124 छात्राओं को सुबह 10 से 11:30 बजे तक नामांकन लेना है। नामांकन के समय छात्राओं को अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। 

    बीएससी और क्लिनिकल न्यूट्रिशन का रिजल्ट भी घोषित

    शुक्रवार को बीएससी का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। इसमें चयनित छात्राओं को भी विषय के अनुसार पांच जून को ही नामांकन लेना है। इसी के साथ इस वर्ष शुरू हुए नए कोर्स क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स का भी परिणाम घोषित किया गया, जिसमें 51 छात्राओं का चयन हुआ है। इस कोर्स के पहले सेमेस्टर की फीस 29,620 रुपये और दूसरे सेमेस्टर की फीस 19,040 रुपये निर्धारित की गई है। 

    23 से 25 जून तक होगा ओरिएंटेशन डे

    कालेज की आइक्यूएसी समन्वयक अमृता चौधरी ने बताया कि 23 से 25 जून तक नए छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन डे का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार पहली बार नवप्रवेशी छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में छात्राओं का स्वागत, कैंपस टूर, इनफार्मेशन सेशन जिसमें उपस्थिति, शैक्षणिक नियम, क्लब और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।