Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म; ब्लैकमेल कर ले लिया आभूषण

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 09:50 AM (IST)

    पटना में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक नाबालिग लड़की को दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। मुख्य आरोपी ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वीडियो डिलीट करने के बदले गहने और पैसे मांगे गए। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी के अपने जाल में फंसाया। उसी बहाने से होटल बुलाया और अवैध संबध बनाया। चोरी चुपके वीडियो बना लिया। वीडियो के जरिए किशोरी को ब्लैकमेल कर दोबारा उसे होटल में बुलाया, जहां उसने अपने दो दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता का वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर पीड़िता से घर में रखे गहने और कैश की मांग की। पीड़िता से लिए गहनों को बेचने के बाद भी आरोपितों ने वीडियो डिलीट नहीं किया और उससे गहने व रुपये की मांग कर रहे थे।

    सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता की शिकायत पर 22 जुलाई को दानापुर थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया।

    24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया। तीनों नाबालिग हैं। तीनों ने जिस दुकान पर आभूषण बेचे थे, उस दुकानदार अरविंद कुमार पांडेय को आरपीएस मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

    इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

    पीड़िता का मेडिकल और न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा।  पीड़िता की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मुख्य आरोपित के साथ हुई थी। दोनों बातचीत करने लगे और एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिए। इसके बाद आरोपित उससे बार-बार मिलने की बात करने लगा।

    मार्च में पूर्व मुख्य आरोपित अपनी बातों में उलझाया और रुपसपुर थाना क्षेत्र में एक स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। पहले पीड़िता ने मना किया, लेकिन वह दबाव बनाने लगा। वह होटल के कमरे में पहुंची। आरोपित ने उससे अवैध संबंध बनाया।

    पीड़िता को इस बात की जानकारी नहीं हुई कि उसने उसका वीडियो बना लिया। इसके कुछ दिन बाद आरोपित उससे कहा कि तुम्हें मेरे दोस्तों के साथ भी संबंध बनाना होगा। पीड़िता ने मना किया तब उसने धमकी दी कि मेरे पास होटल वाला वीडियो है, जिसे प्रसारित कर देगा।

    यह बोलकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह डर से फिर से होटल में गई। वहां मुख्य आरोपित और उसके दो अन्य दोस्तों ने दुष्कर्म किया।

    वीडियो डिलीट करने के नाम पर मांगने लगा गहने

    पीड़िता डरी सहमी थी। दुष्कर्म की बात बिना किसी से कहे वह बार-बार मुख्य आरोपित से वीडियो डिलीट करने की बात कहती रही, लेकिन वह इसके बदले अब गहने और नगदी की मांग करने लगे।

    उसने घर में रखे कैश और गहनों को भी आरोपित को दे दिया। इसके बाद भी वह वीडियो डिलीट नहीं किया। आरोपित फिर से गहने और पैसों की मांग करने लगा। जब घर से ज्वेलरी गायब होने की बात पकड़ी गई तब उसने मां को आपबीती बताई।

    कंकड़बाग पुलिस दूसरे क्षेत्र की  घटना बताकर नहीं लिया केस

    पीड़िता की मां को जब इस बात की खबर हुई तब वह उसे साथ लेकर पहले कंकड़बाग थाने में गई। वहां दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर केस दर्ज नहीं किया गया, जबकि पुलिस चाहती तो जीरो प्राथमिकी कर केस को संबंधित थाना भेज देती।

    सूत्रों की मानें तो केस दर्ज नहीं होने पर पीड़िता रेंज आईजी के दफ्तर में गुहार लगाने पहुंची थी। इसके बाद दानापुर थाने में केस दर्ज कर आरोपितों को पकड़ा गया। कंकड़बाग थाने में केस दर्ज नहीं करने को लेकर जांच करने का निर्देश भी दिया गया है।