एक क्लिक पर मिलेगी बिहार के 165 प्रमुख पर्यटन स्थलों व सर्किट की जानकारी, इस वेबसाइट की लें मदद
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन निदेशालय सभागार में नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। इससे अब बिहार के 165 प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ प्रमुख पर्यटन सर्किट आदि की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी।

बिहार के पर्यटन स्थलों की तस्वीर। जागरण आर्काइव।
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। राज्य के 165 प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ प्रमुख पर्यटन सर्किट आदि की जानकारी अब बस एक क्लिक पर मिलेगी। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन निदेशालय सभागार में नई वेबसाइट (www.tourism.bihar.gov.in) का शुभारंभ किया।
नए सिरे से तैयार इस वेबसाइट पर सभी जानकरी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मिलेगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटक वेबसाइट के जरिए संबंधित पर्यटन स्थल की खासियत, आने-जाने की सुविधा, मानचित्र आदि की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
आने वाले दिनों में बिहार पर्यटन नीति के आवेदन पत्र, मुख्यमंत्री होमस्टे बेड टू ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना, होटल एवं टूर आपरेटर की मान्यता से संबंधित आवेदन भी आनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन विभाग का मोबाइल एप भी बन रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को पर्यटन केंद्र के आसपास के पुलिस थानों के नंबर भी इसमें जोड़ने का सुझाव दिया। पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि नई वेबसाइट पर निजी होटलों और ट्रैवल एजेंट आदि का भी ब्योरा होगा। जल्द ही पर्यटक वेबसाइट के जरिए होटलों की बुकिंग भी कर सकेंगे।
वेबसाइट पर मिलेगी यह सब जानकारी
- - बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट, सिख सर्किट, रामायण सर्किट, इको सर्किट, सूफी सर्किट और गांधी सर्किट से संबंधित स्थलों की विस्तृत जानकारी।
- - प्रत्येक सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थलों के इतिहास, धार्मिक महत्ता और वहां उपलब्ध पर्यटक सुविधाओं का विवरण। - पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सभी वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी ताकि पर्यटक जानकारी लेकर अपनी यात्रा की योजना बना सके।
- - पर्यटन निगम के होटलों के साथ निजी होटल, मान्यता प्राप्त पर्यटन गाइडों, टूर आपरेटर्स आदि की सूची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।