Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू होगी ई-पैंट्री सुविधा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चल रहा ट्रायल

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 09:38 PM (IST)

    भारतीय रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ई-पैंट्री सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसकी शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से होगी। ई-टिकट वाले यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से भोजन ऑर्डर कर सकेंगे। यह सुविधा गुणवत्ता और मूल्य संबंधी समस्याओं से निजात दिलाएगी। आईआरसीटीसी के अनुसार यह ऑनलाइन सिस्टम टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    Hero Image
    मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू होगी ई-पैंट्री सुविधा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चल रहा ट्रायल

    जागरण संवाददाता, पटना। लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने की गुणवत्ता और अधिक कीमत वसूलने की शिकायतों से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ई-पैंट्री सुविधा शुरू करने जा रहा है।

    इसकी शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है, जिसमें यात्री डिजिटल तरीके से भोजन और पानी बुक कर सकते हैं। ट्रायल सफल होने पर यह सुविधा सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट बुकिंग के साथ ऑर्डर करें खाना

    वर्तमान में शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में उपलब्ध इ-पैंट्री सुविधा अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी शुरू होने जा रही है। यह सुविधा केवल ई-टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए होगी। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुकिंग के समय या बुक किए गए टिकट के हिस्ट्री सेक्शन से अपनी पसंद का भोजन आर्डर कर सकेंगे।

    ऑर्डर किया गया शुद्ध और तय कीमत वाला भोजन यात्रियों की सीट तक पहुंचाया जाएगा। यह सुविधा खराब गुणवत्ता, अधिक कीमत और अनधिकृत वेंडरों की समस्याओं से जूझ रहे यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।

    आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार, ई-पैंट्री एक अानलाइन भोजन बुकिंग सिस्टम है, जो टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा हुआ है। यह सुविधा उन ट्रेनों में उपलब्ध होगी, जिनमें पैंट्री कार होगी।

    इसके जरिए यात्री अपनी पसंद का भोजन पहले से बुक कर सकेंगे, जिससे खाने की गुणवत्ता और कीमत से जुड़ी शिकायतें कम होने की उम्मीद है। यह कदम यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।