Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Festival Special Trains: दशहरा, दीपावली व छठ में बिहार की गाडि़यों में जगह नहीं; नो प्रॉब्‍लम, ये स्‍पेशल ट्रेनें हैं ना

    By JagranEdited By: Rahul Kumar
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 11:28 AM (IST)

    Bihar Festival Special Trains दशहरा दीपावली और छठ महारपर्व पर दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं। इस दौरान ट्रेनों में जगह मिलने में काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने 24 जोड़ी स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    Hero Image
    बिहार के लिए चलेंगी 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Indian Railways News:  दशहरा, दीपावली व छठ जैसे त्योहारों में दूसरे शहरों में रहने वाले बिहार के लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं। ऐसे में वे चार महीने पहले से ही नियमित ट्रेनों में बर्थ की अग्रिम बुकिंग कर लेते हैं। नतीजा यह होता है कि नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की लंबी कतारें लग जा रही हैं।प्रतीक्षा सूची की कतार को कम करने के लिए रेल प्रबंधन की ओर से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए दूसरे बड़े शहरों से दो दर्जन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा के दौरान संचालित होने वालीं प्रमुख ट्रेनें

    • 03215/16 पटना-थावे-पटना 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन। 
    • 03230/29 पटना-पुरी-पटना 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को। 
    • 04066/65 दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति 17 से 29 अक्टूबर तक। 
    • 04076/75 अमृतसर-पटना-अमृतसर 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को। 
    • 01678/77 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार व शुक्रवार को। 
    • 04040/39 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को। 
    • 04012/11 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को। 
    • 82315/16 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता एक अक्टूबर को। 
    • 03169/70 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार। 
    • 03257/58 पटना-आनंद विहार-पटना 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार एवं रविवार को।

    भारतीय रेलवे द्वारा पूजा स्पेशन ट्रेनों के परिचालन से अन्य राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलती है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेल के पटना, धनबाद, रक्सौल, बरौनी, गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर,  दरभंगा, जयनगर, जोगबनी समेत अन्य स्टेशन के साथ हावड़ा,नई दिल्ली, जम्मू तवी, अमृतसर के अलावा कई जंक्शनों के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिन यात्रियों को बिहार आने के लिए टिकट नहीं मिल पा रही है। वो इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं।