Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर आज से नए नियम लागू, Aadhaar और OTP वेरिफिकेशन जरूरी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:00 AM (IST)

    भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम लागू किया है। अब पटना सहित देशभर के रेलवे काउंटरों पर तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड और ओटीपी का सत्यापन अनिवार्य होगा। यह नियम एसी और स्लीपर श्रेणी के टिकटों पर लागू है। इसका उद्देश्य कालाबाजारी रोकना और वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट सुनिश्चित करना है।

    Hero Image
    तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आज से आधार व ओटीपी सत्यापन अनिवार्य

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को और अधिक सुरक्षित व पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं।

    मंगलवार से पटना रेलवे स्टेशन, राजेन्द्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र सहित देशभर के रेलवे आरक्षण काउंटरों पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का सत्यापन अनिवार्य होगा। यह नियम एसी (एयर-कंडीशन्ड) और स्लीपर श्रेणी के तत्काल टिकटों पर लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए प्रावधान के तहत यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने के लिए अपना आधार कार्ड या आधार नंबर साथ लाना होगा। बुकिंग प्रक्रिया के दौरान यात्री के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आरक्षण काउंटर पर कर्मचारी को बताना होगा।

    ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट की उपलब्धता की पुष्टि होगी और बुकिंग पूरी होगी। यदि आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी।

    पहले तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन अब रेलवे ने अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में तकनीकी बदलाव कर इस प्रक्रिया को अनिवार्य किया है।

    इस नियम का मुख्य उद्देश्य तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकना और वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट सुनिश्चित करना है।

    रेलवे ने पहले 30 मिनट (एसी के लिए सुबह 10:00 से 10:30 और स्लीपर के लिए 11:00 से 11:30 बजे) तक एजेंटों द्वारा बुकिंग पर रोक लगा दी है, ताकि आम यात्रियों को प्राथमिकता मिले। सभी आरक्षण काउंटरों पर कर्मचारियों को नए सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया है।

    पटना में यात्रियों ने इस कदम का स्वागत किया, लेकिन कुछ ने आधार से मोबाइल नंबर लिंक न होने की स्थिति में परेशानी की आशंका जताई।

    रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे आधार से मोबाइल नंबर लिंक करवाएं और टिकट बुकिंग के समय आधार कार्ड साथ लाएं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क किया जा सकता है।