Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: विक्रमशिला एक्‍सप्रेस अब बक्‍सर में भी रुकेगी, संघमित्रा में स्‍लीपर कोच घटाकर लगेंगे एसी डिब्‍बे

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 08:58 PM (IST)

    Railway News रेलवे ने बिहार से चलने वाली दो सुपरफास्‍ट ट्रेनों में महत्‍वपूर्ण बदलाव किया है। भागलपुर से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली विक्रमशिला एक्‍सप्रेस अब बक्‍सर स्‍टेशन पर भी रुकेगी। वहीं संघमित्रा एक्‍सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव किया जाएगा।

    Hero Image
    Railway News: बिहार से जुड़ी दो ट्रेनों में हुआ बदलाव। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: रेलवे ने बिहार से चलने वाली लंबी दूरी की दो सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेनों के संबंध में बड़े बदलाव किए हैं। इसमें एक ट्रेन भागलपुर से खुलकर आनंद विहार को जाने वाली विक्रमशिला एक्‍सप्रेस है, जिसका एक ठहराव गुरुवार से बढ़ जाएगा। वहीं, दूसरी ट्रेन संघमित्रा एक्‍सप्रेस में स्‍लीपर क्‍लास के कोच घटाते हुए उनकी जगह एसी कोच लगाए जाएंगे। रेलवे की ओर से इन दोनों सूचनाओं की पुष्टि कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्‍सर में रुकेगी विक्रमश‍िला एक्‍सप्रेस 

    यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12367/68  भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन पर गुरुवार  से प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे बक्सर पहुंचेगी और 18.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गुरुवार से ही आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 00.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

    संघमित्रा एक्सप्रेस के रेक में होगा बदलाव

    दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों के समय पालन में सुधार के लिए रेकों का मानकीकरण किया जा रहा है। यह फायदा होता है कि अगर कोई एक ट्रेन विलंब से पहुंचती है तो उसके स्थान पर चयनित अन्य ट्रेन के रेक का उपयोग कर उसे समय पर प्रस्थान कराया जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार दानापुर और केएसआर बेंगलूरू के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12295/12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के रेकों का मानकीकरण किया जा रहा है।  बेंगलूरू  से छह अगस्त से जबकि दानापुर से आठ अगस्त से प्रभावी होगा। इस कारण गाड़ी सं. 12295/12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव किया जाएगा। 

    वर्तमान में संघमित्रा एक्सप्रेस में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के चार कोच,  शयनयान के नौ कोच, साधारण श्रेणी के दो कोच, पैंट्री कार का एक कोच, एसएलआर का एक कोच, पावर कार का एक कोच, लगेज वैन के एक कोच सहित कुल 23 कोच हैं।

    छह अगस्त से रेकों के मानकीकरण के प्रभावी होने के पश्चात इस ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह कोच, शयनयान के सात कोच, साधारण श्रेणी के तीन कोच, पैंट्री कार का एक कोच, एसएलआर का एक कोच, पावर कार का एक कोच, लगेज भान का एक कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।