Move to Jagran APP

पटना से डीडीयू और गया के लिए दो नई मेमू ट्रेनें शुरू, अपर इंडिया और तूफान एक्‍सप्रेस के लिए प्रदर्शन

Indian Railway बिहार में दैनिक यात्री अपर इंडिया एक्‍सप्रेस और तूफान एक्‍सप्रेस का परिचालन जल्‍द शुरू करने के लिए रेलवे से मांग कर रहे हैं। इस बीच पटना से गया व डीडीयू के लिए दो जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 06:33 AM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 06:33 AM (IST)
पटना से डीडीयू और गया के लिए दो नई मेमू ट्रेनें शुरू, अपर इंडिया और तूफान एक्‍सप्रेस के लिए प्रदर्शन
पूर्व मध्‍य रेलवे के अंतर्गत दो और ट्रेनों का परिचालन शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: कोरोना संक्रमण कम होते ही रेलवे की ओर से सवारी गाड़‍ियों के परिचालन में बढ़ोतरी की जाने लगी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रविवार से पटना (Patna Junction) से गया (Gaya Junction) और आरा (Ara junction), बक्‍सर (Buxar Station) के रास्‍ते पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. (Pandit Deen Dayal Upadhyay Junction) के बीच दो जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ पटना से बक्‍सर, पंडित दीन दयाल जंक्‍शन और वाराणसी के अलावा गया के लिए चलने वाली लगभग सभी मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इस बीच बिहार दैनिक यात्री संघ ने शनिवार को अपर इंडिया और तूफान एक्‍सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू करने समेत कई मांगों को लेकर पटना जंक्‍शन पर प्रदर्शन किया। संघ अब अपनी मांगों को लेकर दानापुर स्थित डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

loksabha election banner

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया शुरू

  • 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार  से अगली सूचना तक पटना से 20.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 04.28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।
  • 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल सोमवार से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 05.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.40 बजे पटना पहुंचेगी।
  • 03335 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार से अगली सूचना तक पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.08 बजे गया पहुंचेगी।
  • 03336 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार से अगली सूचना तक गया से 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07.15 बजे पटना पहुंचेगी।

ट्रेनों के परिचालन को लेकर दैनिक यात्रियों का आक्रोश मार्च

बिहार दैनिक यात्री संघ की ओर से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव व पुराने किराए दर को लागू करने के लिए शनिवार को पटना जंक्शन पर बीरेंद्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकला गया। प्रमुख मांगों में निजीकरण रोकने, कोरोना काल से पहले के सभी एक्सप्रेस और नियमित सवारी गाडिय़ों (मेमू-डेमू) का अविलंब परिचालन शुरू करने, हटाये गए ठहराव को शुरू करने, वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य को मिल रही रेल टिकट में रियायत को पूर्व की भांति बहाल करने व प्लेटफार्म टिकट का दाम पहले की तरह 10 रुपये करना है।

संघ की ओर से ट्रेन संख्‍या 13133/03119-13134/13120 सियालदह-वाराणसी-दिल्ली एक्सप्रेस एवं 13007-13008 तूफान एक्सप्रेस का पुन: परिचालन करने की मांग की गई। 24 सितंबर को 2:30 बजे से मंडल कार्यालय दानापुर के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। आक्रोश मार्च में मंजुल कुमार दास, नंदकिशोर प्रसाद,शोएब कुरैशी, के बी राय, महेन्द्र प्रसाद, अवध बिहारी पाण्डेय, राज किशोर राय, ललन प्रसाद यादव, नागेंद्र शर्मा, राज कुमार झा, राम बालक पासवान, संजीत कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता थे। पटना जं. के स्टेशन निदेशक डा. नीलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.