Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railway: घने कोहरे को देखते हुए रद की गई जनसाधारण स्पेशल, कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 08:52 AM (IST)

    Indian Railway Train Running Status पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से खुलने वाली नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में हुई कमी अब परिचालन के दिनों में एक दिन की कमी कर 28 फरवरी तक चलाई जाएंगे ट्रेनें

    Hero Image
    ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रही कोहरे की मार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway Special Trains: फरवरी के महीने में घने कोहरे ने आम लोगों के साथ ही रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों की मुश्किल भी बढ़ा दी है। बिहार की राजधानी पटना में तो फरवरी महीने के पहले ही दिन मौसम का सबसे घना कोहरा रहा। हालत यह रही कि 10 मीटर दूर की चीज भी देखना मुश्किल हुआ। इसका नतीजा ट्रेनों के परिचालन के रूप में कटौती के रूप में सामने आ रहा है। इससे रेलवे को तो नुकसान होगा ही, आम लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 फरवरी तक के लिए रेलवे ने जारी किया नया शिड्यूल

    घने कोहरे की संभावना को देखते हुए रेल प्रबंधन ने पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से खुलने वाली नौ जोड़ी स्पेशल ट्रे्रनों के परिचालन के दिनों में कमी करने का निर्णय जारी रखा है। पहले इन ट्रेनों का परिचालन 31 जनवरी तक ही जारी रखने की घोषणा की थी। अब इन ट्रेनों के परिचालन के दिनों में एक दिन की कमी कर 28 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में दानापुर से आनंद विहार जाने वाली 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक से 28 फरवरी और 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर दो फरवरी से एक मार्च तक रद कर दी गई है।

    अब 28 मार्च तक चलेगी पटना-बिलासपुर एक्स

    यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही 02893/94 पटना-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। इसका परिचालन पूर्व निर्धारित समय, मार्ग एवं ठहराव के अनुसार किया जाएगा। इसकी अवधि 29 जनवरी से बढ़ाकर 26 मार्च तक किया गया है। इसी तरह 31 जनवरी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 02894 पटना-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 28 मार्च तक किया जाएगा। पूर्णतया आरक्षित इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का अनुपालन आवश्यक होगा।

    जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर आस्था सर्किट ट्रेन को किया रवाना

    इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की ओर से रविवार को पटना जंक्शन से आस्था सर्किट ट्रेन को आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने रवाना किया। 14 दिन और 13 रात तक चलने वाली यह ट्रेन रक्सौल से पटना जंक्शन होते हुए तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, पुरी के तीर्थ स्थानों का भ्रमण करते हुए 13 फरवरी को वापस पटना जंक्शन लौटेगी। इस ट्रेन में 650 यात्री सवार हुए। इस संबंध में आईआरसीटीसी के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए दूसरी ट्रेन भी 12 मार्च को चलाने का निर्णय लिया जा चुका है। इस ट्रेन में भी 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग करा रखी है।

    इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में हुई कमी

    02023 हावड़ा-पटना        गुरुवार

    02024 पटना-हावड़ा        गुरुवार

    02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस  सोमवार

    02392 नई दिल्ली-राजगीर  मंगलवार

    02393 संपूर्ण क्रांति स्पेशल   बुधवार

    02394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर गुरुवार

    02553 सहरसा-नई दिल्ली  मंगलवार

    02554 नई दिल्ली-सहरसा    बुधवार

    02561 जयनगर-नई दिल्ली   गुरुवार

    02562 नई दिल्ली-जयनगर  शुक्रवार

    05273 रक्सौल-आनंदविहार  गुरुवार

    05274 आनंदविहार-रक्सौल शुक्रवार

    02557  मुजफ्फरपुर आनंदविहार बुधवार

    02558आनंदविहार मुजफ्फरपुर गुरुवार

    03307 धनबाद-फिरोजपुर  गुरुवार

    03308 फिरोजपुर-धनबाद   शनिवार

    02397 गया-दिल्ली सोम, शुक्र व रवि

    02398 दिल्ली-गया मंगल, शनि व सोम