Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली में बिहार लौटना हुआ मुश्किल, पटना आने वाली ट्रेनों में सारी सीटें फुल, अब सिर्फ एक उम्‍मीद बची

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 07:29 AM (IST)

    Indian Railway News होली में घर आना बिहार वालों के लिए हुआ मुश्किल सभी ट्रेनें चल रहीं हाउसफुल लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में आरक्षित बर्थ उपलब्ध नहीं पटना से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची हो गई लंबी

    Hero Image
    होली में घर आना चाहते हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: होली (Holi) के नजदीक आते ही दूसरे राज्‍यों से बिहार (Bihar) लौटने वाले रेल टिकट को लेकर परेशान होने लगे हैं। बुकिंग खुलते ही सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं। लंबी दूरी के किसी भी ट्रेन में कोई भी आरक्षित बर्थ (reservation in trains for Holi) उपलब्ध नहीं है। सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची (Waiting List) लंबी हो गई है। जिन यात्रियों को किसी भी ट्रेन में आरक्षित टिकट नहीं मिला है वे अब स्पेशल की आस लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में अभी तक सूचना प्रसारित नहीं

    रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में अभी तक कोई भी सूचना नहीं प्रसारित की गई है। इसके कारण ऐसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार होली मार्च के अंतिम सप्ताह में है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, हावड़ा, रांची, हैदराबाद आदि शहरों से पटना आने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि रेलवे कुछ होली स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे ही बिहार के लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा में देरी की एक वजह महाराष्‍ट्र में सामने आई कोरोना की नई स्‍ट्रेन भी हो सकती है।

    चलाई जा सकती हैं हमसफर ट्रेनें

    उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा सकती है। इस बार भी स्पेशल ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनें प्रमुख ट्रेनों के क्लोन के रूप में अथवा हमसफर ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

    हाउसफुल चल रही हैं ये ट्रेनें

    -02424 गुवाहाटी राजधानी, 02310 राजधानी एक्स, 02394 संपूर्णक्रांति,02392 श्रमजीवी, 02304 पूर्वा एक्स, 05484 महानंदा, 02368 विक्रमशिला, 03484 फरक्का, 03392 हमसफर, 02296 संघमित्रा, 02792 सिकंदराबाद, 02141 एलटीटी और 02149 पुणे एक्स हाउसफुल हैं। वहीं, 02351 हावड़ा-राजेंद्र नगर और  22802 मगध एक्स भी फुल हैं।