Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव के बीच बाजार का माहौल बदला, गोल्ड में बढ़ेगी तेजी

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से बाजार में बदलाव आया है। शेयर बाजार की तुलना में सोना (गोल्ड) में निवेश करने में लोगों की रुचि बढ़ रही है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार युद्ध की स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो बाजार पर इसका असर पड़ेगा। शेयर बाजार में गिरावट और सोने-चांदी की मांग में वृद्धि हो सकती है।

    By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 09 May 2025 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    सीमा पर तनाव के बीच बाजार का माहौल बदला, गोल्ड में बढ़ेगी तेजी

    जागरण संवाददाता, पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच बाजार में माहौल पूरी तरह बदला है। लोगों में शेयर से ज्यादा सोना (गोल्ड) में निवेश के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि युद्ध का स्थिति लंबे समय तक रहा तो बाजार पर पूरा असर देखने को मिलेगा। इससे शेयर बाजार में बिकबाली तथा सोना-चांदी में खरीदारी देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार विशेषज्ञ सीए आशीष रोहतगी बताते हैं कि बुलियन बाजार में अभी हलचल देखा जा सकता है। सीमा पर तनाव बढ़ने से बाजार का माहौल बदल गया है, और इससे सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

    भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण, निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है।

    अगर सीमा पर इसी तरह तनाव जारी रहता है, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में वर्तमान समय में छोटे निवेशकों को काफी सावधानी व सर्तकता पूर्वक निवेश की जरूरत है। वैसे किसी तरह के निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

    सर्राफा बाजार में दिख रही नरमी

    सर्राफा बाजार में अभी नरमी देखी जा रही है। वैसे विगत दिनों अक्षय तृतीया पर रिकार्ड कारोबार होने के कारण भी अभी थोड़ी कम हलचल के अनुमान बताएं जा रहे है।

    पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बेहतर कारोबार रहा है, वैसे वर्तमान स्थिति को देखते हुए ग्राहक का फ्लो कम हुआ है।

    फ्रेजर रोड तनिष्क के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल बताते है कि बाजार में भारत-पाक तनाव का भी असर देखा जा सकता है। वैसे इस तनाव को लेकर सोना में निवेश की मांग बढ़ने से दामों में बढ़ोत्तरी के अनुमान है।

    ये भी पढ़ें- India Attacks On Pakistan: युद्ध हुआ तो 3 हिस्सों में बंटेगा पाकिस्तान; इन इलाकों में उठ रही आजादी की मांग

    ये भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव... पाकिस्तान की हालत खराब, पहलगाम हमले से भारत की एयर स्ट्राइक तक क्या-क्या हुआ?