बिहार में बना देश का सबसे बड़ा परीक्षा भवन, ए और बी ब्लॉक में 44 हॉल... प्रत्येक में बैठ सकेंगे 470 विद्यार्थी
कुम्हरार में बने देश के सबसे बड़े पांच मंजिला बापू परीक्षा भवन के ब्लॉक ए और ब्लॉक बी में 22-22 हॉल हैं। प्रत्येक हॉल में 470 विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था है। हर ब्लॉक में 20 व्यक्तियों के एक बार चढ़ने की क्षमता वाली तीन-तीन लिफ्ट लगी हैं। परिसर में काम करने वालों के लिए 12 फ्लैट और सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी व्यवस्था है।

जागरण संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुम्हरार में नवनिर्मित देश के सबसे बड़े परीक्षा भवन का उद्घाटन बुधवार को झमाझम बारिश के बीच किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा इस भवन का नामकरण बापू परीक्षा परिसर किया गया है।
कुम्हरार में बने देश के सबसे बड़े पांच मंजिला बापू परीक्षा भवन के ब्लॉक ए और ब्लॉक बी में 22-22 हॉल हैं। प्रत्येक हॉल में 470 विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था है।
इन हॉल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों के अलावा प्रत्येक ब्लॉक के बीच में आठ-आठ एलिवेटेड सीढ़ी लगी हैं। हर ब्लॉक में 20 व्यक्तियों के एक बार चढ़ने की क्षमता वाली तीन-तीन लिफ्ट लगी हैं।
दिव्यांगों के लिए रैंप है। एक बड़ा वेटिंग एरिया भी है। अत्याधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम है। वाहन पार्किंग की सुविधा है। परिसर में काम करने वालों के लिए 12 फ्लैट और सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी व्यवस्था है।
अभी कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधा नहीं
हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। परीक्षा भवन के ए ब्लॉक के हॉल में प्रत्येक बेंच पर एक ही विद्यार्थी बैठ सकेगा। ब्लॉक बी के हाल तथा अन्य सुविधाओं को व्यवस्थित किए जाने का काम जारी है।
ऑनलाइन परीक्षा संचालित करने के लिए अभी कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा, जैमर आदि नहीं लगा है। अधिकारियों का कहना है कि इसे विकसित करने की दिशा में प्रयास जारी है। हॉल में रोशनी व पंखों की पूरी व्यवस्था है।
भवन के ए और बी ब्लॉक में 20 से 25 हजार विद्यार्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था है। जल्द ही इस परिसर में तीसरा ब्लॉक तैयार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने बापू परीक्षा परिसर में बने वॉच टावर के समीप लगे शिलापट का लोकार्पण किया। नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा।
उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत पहले से कोशिश कर रहे थे कि पटना में एक बड़ा परीक्षा भवन बने, जहां बड़ी संख्या में परीक्षार्थी एकसाथ परीक्षा दे सकें। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस परीक्षा केंद्र में विभिन्न परीक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार की अब दिक्कत नहीं होगी।
बापू परीक्षा परिसर का तालाब होगा आकर्षण का केंद्र
बापू परीक्षा परिसर में प्रवेश व निकास के लिए उत्तर की ओर कुम्हरार-कंकड़बाग रोड किनारे तीन चौड़े गेट हैं। पूरब की ओर एक तालाब निर्माण किया जा रहा है। इसी तालाब से सटे सी ब्लॉक का भवन निर्माण कार्य जारी है।
तालाब के चारो ओर सड़क है। किसी भी ब्लॉक से परीक्षार्थी इस तालाब तक आसानी से पहुंच सकेंगे। तालाब किनारे हरियाली के साथ बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी। लाइटिंग की विशेष व्यवस्था होगी।
निर्माण कार्य कब तक होगा पूरा?
अधिकारियों का कहना है कि कुछ महीनों में ही तालाब और सी ब्लॉक का निर्माण पूरा हो जाएगा। पूरे परिसर में यह तालाब आकर्षण का केंद्र होगा। परीक्षा परिसर में सोलर पैनल से विद्युत उत्पादन की भी व्यवस्था विकसित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।