IND vs AUS Final: कप नहीं जीता तो क्या हुआ...' छठ घाट पर मैच देखने वाले फैंस ने दिए रिएक्शन, कहा- भारत ने जीता दिल
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर कप अपने नाम कर लिया है। इंडियन टीम के 241 रनों के छोटे लक्ष्य को आस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट खोकर महज 43 ओवर में हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रन की यादगार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप के खिताब को छठी बार अपने नाम किया है।
जागरण टीम, सीतामढ़ी/पटना। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 42 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी है।
पूरे टूर्नामेंट में भारत के शानदार प्रदर्शन के कारण फैंस को पूरी उम्मीद थी कि 2011 के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप भारत के नाम होगा। हालांकि मैच को संभावनाओं का खेल कहा जाता है। वर्ल्डकप फाइनल में मिली इस हार से खिलाड़ियों के साथ फैंस में भी भारी निराशा का माहौल है। हालांकि, हार के बावजूद फैंस भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।
छठ घाटों पर लगी थी बड़ी-बड़ी स्क्रीन
छठ महापर्व के मौके पर खेले जा रहे इस विश्वकप फाइनल को देखने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों के कई घाटों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। छठ घाट पर एक तरफ जहां ढ़लते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर स्क्रीन के सामने भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
मैच खत्म होने तक स्क्रीन के सामने बैठे दिखे लोग
ढलते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद भी घाटों पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। सैंकड़ों लोग घाटों पर एलईडी स्क्रीन के सामने बैठे दिखे। आस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटकों से फैंस उत्साहित दिखे।
हालांकि, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन साझेदारी के कारण जब लोगों को लगा कि आस्ट्रेलिया की जीत अब लगभग तय है, तो लोग धीरे-धीरे घरों की ओर जाते हुए दिखे।
हार के बावजूद टीम इंडिया की सराहना
भारत की हार से क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस हार के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की हौसला अफजाई की।
फैंस ने कहा कि हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमने इस टूर्नामेंट के हर मैच में एक बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया जीत की असली हकदार थी। बैटिंग और बॉलिंग दोनों में हमारी शुरूआत काफी अच्छी थी। क्रिकेट में इस तरह के उलटफेर होते रहते हैं।
वर्ल्डकप भले नहीं जीते लेकिन...
एक और फैंस ने कहा कि हमने विश्वकप नहीं जीता तो क्या हुआ ? इंडिया ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने वर्ल्ड कप भले ही नहीं जीता हो लेकिन पूरे टूर्नामेंट में जैसा प्रदर्शन किया उससे भारत के हर एक क्रिकेट प्रेमी का दिल जरूर जीत लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।