Bihar News: बिहार के PDS दुकानदारों के मार्जिन मनी में बढ़ोतरी, खाली दुकानों को भरने का आदेश
बिहार में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने मार्जिन मनी में 47 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है जिससे लगभग 50 हजार दुकानदारों को फायदा होगा। प्रधान सचिव पंकज कुमार ने रिक्तियों को भरने और चावल भुगतान को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। सितंबर से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को बढ़ी मार्जिन राशि का भुगतान होगा। राज्य सरकार द्वारा इन दुकानदारों को मार्जिन मनी में 47 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।
सरकार के इस पहल से 50 हजार दुकानदारों को लाभ मिलेगा। यह निर्देश बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने दिया।
इससे पहले प्रधान सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक ऑनलाइन जुड़े। बैठक में प्रधान सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शीघ्र भरा जाए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
प्रधान सचिव ने चावल से संबंधित भुगतान को भी 15 सितंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में जन वितरण प्रणाली की दुकानों में सोमवार को साप्ताहिक बंदी के साथ-साथ प्रमुख त्योहारों के अवसर पर बंद रखने की अनुमति दी गई है।
बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सचिव मो. नैय्यर इकबाल, विशेष सचिव उपेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव रवीन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।