Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-अमेरिका संबंधों में प्रवासी भारतीयों की वजह से बढ़ी घनिष्‍ठता, हर क्षेत्र में अहम है योगदान

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 10:00 AM (IST)

    भारत और संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के संबंधों के 75 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वीडियो संदेश जारी कर दोनों देशों के प्रगाढ़ होते रिश्‍ते पर प्रकाश डाला गया है। कहा गया है कि प्रवासी भारतीयों ने अमेरिका से नजदीकी में अहम भूमिका निभाई है।

    Hero Image
    भारत-अमेरिका के संबंधों में आई गरमाहट। दोनों देशों का झंडा

    पटना, आनलाइन डेस्‍क।  भारत और अमेरिका के संबंधों (US-India Relation) के 75 वर्ष पूर्ण होने पर दिग्‍गत भारतीय प्रवास‍ियों (Indian Diaspora Luminaries) की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अमेरिकी प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस अवसर पर भारत में अमेरिकी मिशन (नई दिल्ली में दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में महावाणिज्य दूतावास) की ओर से वीडियो संदेश जारी किया गया। इसमें भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रकाश डाला गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवासी भारतीयों ने अपने प्रयासों से प्रगाढ़ की मित्रता

    सितारों से सजे वीडियो संदेश में अमेरिका में अपनी धाक जमा चुके भारतीय प्रवासियों के उल्‍लेखनीय योगदान की चर्चा है। वी‍डियो में अमेरिका और भारत के प्रगाढ़ संबंधों में इनकी 75 वर्ष की यात्रा को दर्शाया गया है। वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। इसे टि्वटर, फेसबुक और यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर चार्ज डी अफेयर्स पैट्रिसिया लैसीना ने कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी के मूल में अमे‍िरिकी और भारतीयों के बीच की अभिन्‍न मित्रता और समानता है। वे एक साथ अध्‍ययन करते हैं, काम करते हैं, रहते हैं और सीखते हैं तो ये बातें परिलक्षित होती हैं। वीडियो में जिनकी सहभागिता है वे अपने-अपने क्षेत्र के शिखर पर हैं। इन लोगों के बीच के संबंधों ने दोनों देशों के फलने-फूलने में अहम योगदान दिया है। 

    भारत-अमेरिका के संबंधों में आ रही गरमाहट  

    गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के संबंधों में हाल के वर्षों में काफी घनिष्‍ठता आई है। चाहे वह रक्षा क्षेत्र हो या फिर व्‍यापार, शिक्षा या कू‍टनीतिक संबंध। हर क्षेत्र में भारत-अमेरिका करीब हुए हैं। इसका वैश्विक असर भी दिख रहा है। भारतीय मूल के कई प्रवासी वर्तमान में अमेरिका के अलग-अलग क्षेत्रों में झंडा गाड़ रहे हैं। आइटी के क्षेत्र में भी भारतीयों ने वहां अमूल्‍य योगदान दिया है। भारतीय लोगों की आबादी में भी वहां इजाफा हो रहा है।