Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में दो स्‍टील कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा, बिहटा की फैक्‍ट्रि‍यों में सुबह होते ही पहुंचे अफसर

    By Jitendra KumarEdited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 12:50 PM (IST)

    Income Tax Raids in Patna पटना के बिहटा में दो स्‍टील कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा। सुबह पांच बजे ही आयकर के अफसरों ने शुरू कर दी थी कार्रवाई। किसी को भी अंदर जाने की नहीं है इजाजत

    Hero Image
    Income Tax Raid in Patna: पटना में आयकर विभाग की छापेमारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बिहटा (पटना), संवाद सूत्र। Income Tax Raids in Patna: आयकर विभाग की टीम ने पटना में बड़े स्‍टील प्‍लांटों पर छापेमारी की है। पटना जिले के बिहटा स्थित बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की । बिहटा-मनेर रोड स्थित दोनों फैक्ट्री को प्रात: करीब 5.00 बजे ही पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर प्रवेश की। छापेमारी दल दोनों फैक्ट्री के भीतर है। बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की आय छिपाने का है अंदेशा  

    सूत्रों के अनुसार आयकर टैक्स विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि बिहटा में सरिया बनाने वाली बालमुकुंद सुपर और बालमुकुंद डायमंड के अलावा बालाजी स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जाती है। पुलिस के साथ आधा दर्जन गाड़ियों से छापेमारी करने पहुंची हुई है।

    कंपनी के लोग बोलने से बच रहे 

    आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के सारे कार्यालय को सील कर दिया है। आयकर अधिकारी कंपनी के स्टाफ के आने का इंतजार कर रहें है। डर से फैक्ट्री का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है। मेन गेट को बंद कर दिया गया है। कंपनी के गार्ड द्वारा पत्रकारों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।

    संयुक्‍त आयुक्‍त के नेतृृृत्‍व में हो रही छापेमारी 

    वही छापेमारी के दौरान आयकर के एक अधिकारी ने इनपुट दिया कि आयकर के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में यह कार्रवाई हो रही है। कंपनी का कोई भी स्टाफ नहीं आया है यह कार्रवाई पूरे दिन चलेगी। छापेमारी के बाद कर वंचना की सही आकलन कर कुछ भी बताया जा सकता है। फैक्ट्री के स्टाफ ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।