बिहार में अगले पांच साल में एक लाख पांच हजार युवाओं को मिलेगा अच्छी कंपनियों में इंटर्नशिप
इंटर्नशिप हाल में मंत्रिमंडल से स्वीकृत मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग द्वारा कराया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में इस विभाग द्वारा पांच हजार युवाओं को अच्छी कंपनियों में इंटर्नशिप कराया जाएगा। इसके लिए विभाग के स्तर से सिंतबर में एक पोर्टल लांच किया जाएगा जिस पर इंटर्नशिप संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।

दीनानाथ साहनी, पटना। राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास, शिक्षण-प्रशिक्षण और फिर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध नीतीश सरकार अगले पांच साल में तकरीबन एक लाख पांच हजार युवाओं को उनके कौशल विकास व इंटर्नशिप कराने जा रही है।
यह इंटर्नशिप हाल में मंत्रिमंडल से स्वीकृत मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग द्वारा कराया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में इस विभाग द्वारा पांच हजार युवाओं को अच्छी कंपनियों में इंटर्नशिप कराया जाएगा। इसके लिए विभाग के स्तर से सिंतबर में एक पोर्टल लांच किया जाएगा, जिस पर इंटर्नशिप संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।
प्रत्येक युवा पर चार से छह हजार रुपये होगा खर्च
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना को किस तरह से क्रियान्वयन करना है, इसके लिए मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक के लिए कार्ययोजना बनायी गयी है। युवाओं के चयन हेतु आदर्श मानक को निर्धारित किया गया है। पात्र युवाओं को ही इंटर्नशिप कराया जाएगा। अगले माह विभाग द्वारा तैयार पोर्टल को लांच किया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
पोर्टल का ट्रायल के बाद इस पर युवाओं का पंजीकरण शुरू किया जाएगा। इस वर्ष चयनित पांच हजार युवाओं का इंटर्नशिप कराया जाएगा। अगले साल से 20-20 हजार युवाओं को चयनित कर इंटर्नशिप कराया जाएगा। इस योजना में विभाग अपने कोष से हर माह प्रत्येक युवा को चार हजार से छह हजार रुपये तक भुगतान करेगा। 18 से 25 वर्ष के युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
12वीं पास को चार हजार, आइटीआइ, डिप्लोमा डिग्रीधारी को पांच हजार और स्नातक-स्नातकोत्तर उत्तीर्ण को छह हजार रुपये प्रतिमाह इंटर्नशिप निर्धारित किया गया है। युवा का चयन गृह जिले से दूसरे जिले में होता है तो तीन महीने तक अतिरिक्त दो हजार हर माह सरकार भुगतान करेगी। अगर राज्य के बाहर की इंटर्नशिप के लिए चयन होता है तो यह अतिरिक्त राशि हर माह पांच हजार दी जाएगी।
युवाओं की जानकारी को पोर्टल पर कंपनियों की सूची होगी अपलोड युवाओं की सुविधा हेतु श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर कंपनियों की सूची को अपलोड किया जाएगा। पंजीकरण कराने वाले युवाओं को योग्यता, ट्रेड और अन्य हुनर के बारे में भी जानकारी अपलोड करनी होगी। इससे कंपनियों को भी यह जानकारी रहेगी कि क्न-कौन से ट्रेड में युवा इंटर्नशिप के उपलब्ध हैं।
इंटर्नशिप में बिहार के अंदर स्थापित कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, राज्य के बाहर की कंपनियों में भी इंटर्नशिप करायी जाएगी। ऐसी कंपनियों की सूची तैयार की जा रही है। संबंधित कंपनियों से इंटर्नशिप कराने हेतु पत्राचार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।