फुलवरिया में दुर्दांत अपराधी सतेंद्र दीक्षित समेत अलग-अलग मामलों में 5 गिरफ्तार, इन अपराधों में रहे हैं शामिल
फुलवरिया में दुर्दांत अपराधी सतेंद्र दीक्षित सहित कुल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में शराब के नशे तथा हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो-दो जबकि रंगदारी एवं विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में एक शामिल हैं।

फुलवरिया (पटना), संवाद सूत्र: फुलवरिया में दुर्दांत अपराधी सतेंद्र दीक्षित सहित कुल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया।
इन गिरफ्तार आरोपितों में शराब के नशे तथा हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो-दो, जबकि रंगदारी एवं बम, विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में एक आरोपित शामिल हैं।
इन मामलों में किया गया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि शराब के नशे में भोरे थाना व गांव निवासी चंदन गोंड तथा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के हेतिमपुर गांव निवासी विजयमल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, हत्या के प्रयास तथा मारपीट से संबंधित दर्ज मामले में क्षेत्र के मदरवानी गांव निवासी शिवजी चौधरी तथा हरकेश यादव शामिल हैं। यह दोनों आरोपित बीते गुरुवार को क्षेत्र के मदरवानी गांव में खेत जोतने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में से संबंधित कांड में नामजद हैं।
उन्होंने बताया कि पांचवां आरोपित के रूप में क्षेत्र के चमारी पट्टी गांव निवासी सतेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है। उस पर पूर्व में लूट, रंगदारी, बमबाजी के कई कांड दर्ज हैं। इस अपराधी के विरुद्ध न्यायालय से कई बार इश्तहार तथा गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।