सूबे के विकास में मारवाड़ी समाज का अहम योगदान
पटना। बिहार के विकास में मारवाड़ी समाज ने अहम योगदान दिया है। मारवाड़ी समाज प्रदेश की व्यापा
पटना। बिहार के विकास में मारवाड़ी समाज ने अहम योगदान दिया है। मारवाड़ी समाज प्रदेश की व्यापारिक एवं सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है। धार्मिक कार्यो में भी इस समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। समाज सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास करता है। ऐसे में हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी का यह कहना कि मारवाड़ी समाज बिहारी लोगों पर हमला कर रहा है, उचित नहीं है। ये बातें बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला व पूर्व अध्यक्ष कमल नोपानी ने मंगलवार को राजधानी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से कही।
नेताओं ने कहा कि विधायक के बयान से मारवाड़ी समाज में आक्रोश है। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए, जिससे समाज में सद्भाव का वातावरण बना रहे। विधायक मारवाड़ी समाज के केवल एक पक्ष से अवगत हैं। जबकि उन्हें मारवाड़ी समाज की ओर से दिए गए दान, समाज के प्रति समर्पण एवं उसके योगदान पर भी गौर करना चाहिए था। दोनों नेताओं ने जोर दिया अगर विधायक ने अपना बयान वापस नहीं लिया, तो मारवाड़ी सम्मेलन शीघ्र ही एक प्रदेशस्तरीय बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लेगा और अपनी भावनाओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री ओम प्रकाश टिबड़ेवाल, वरीय उपाध्यक्ष विनोद तोदी, कोषाध्यक्ष विनोद गोयल, संयुक्त महामंत्री मनोज झुनझुनवाला, नवीन टिबड़ेवाल एवं रंदीप झुनझुनवाला सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।