Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Bandh: देशव्यापी हड़ताल और बिहार बंद का असर, पटना में सवा सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:28 AM (IST)

    केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल और बिहार बंद के कारण बैंकों का कामकाज और बाजार प्रभावित हुआ। पटना में सवा सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। बैंक और बीमा क्षेत्र में दो हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। दुकानें और शोरूम बंद रहने से व्यापार ठप रहा। बाजार समिति में फलों की आवक कम हुई जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा।

    Hero Image
    हड़ताल से व्यापार और बैंकों का काम प्रभावित

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल एवं आइएनडीआइए गठबंधन की ओर से बिहार बंद के कारण राज्य के बैंकों का 20-25 प्रतिशत कारोबार प्रभावित रहा। वहीं, पटना में सवा सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा।

    आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कुमार अरविंद ने बताया कि अमूमन बिहार में बैंक व इंश्योरेंस सेक्टर मे छह से आठ हजार करोड़ का कारोबार होता है। हड़ताल के कारण 20-25 प्रतिशत कारोबार प्रभावित हुआ है, ऐसे में दो हजार से ढाई हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएनडीआइए गठबंधन की ओर से बिहार बंद के कारण दुकानें बंद रहीं। बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, मौर्यालोक, हथुआ मार्केट, डाक बंग्ला चौराहा, फ्रेजर रोड आदि इलाकों में दोपहर तक दुकानें बंद रही। जबकि प्रमुख बड़े कंपनियों के शोरूम भी नहीं खुले। इस कारण कारोबार प्रभावित हुआ।

    खेतान मार्केट शॉपकीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि बुधवार को हड़ताल के कारण कारोबार प्रभावित रहा। यदि पटना की बात करें तो लगभग सभी प्रमुख शोरूम बंद रहे हैं, इस कारण सवा सौ से डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।

    कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने बताया कि हड़ताल का कारोबार पर असर पड़ा।

    बाजार समिति में पहुंचे 30-40 ट्रक फल

    हड़ताल के कारण कृषि उत्पादन बाजार समिति मुसल्लहपुर में बुधवार को कारोबार प्रभावित रहा। पटना फ्रूट एवं वेजीटेबल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि हड़ताल के कारण कारोबार प्रभावित हुआ।

    यहां अमूमन हर दिन 200-220 ट्रक विभिन्न प्रकार के फल बिहार के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त दूसरे प्रदेश से आते है। हड़ताल के कारण महज 30-40 वाहन ही अनलोड हुए। उन्होंने बताया कि इस हड़ताल का असर आगामी दो-तीन दिनों तक देखने को मिलेगा।