Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT- NIT JoSAA Counseling: कंप्यूटर साइंस, एआइ, डाटा साइंस एवं एमएनसी की सबसे अधिक डिमांड

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:13 PM (IST)

    जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसिलिंग चल रही है। आइआइटी-एनआइटी ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ मिलकर 127 कालेजों की 62853 सीटों के लिए एडमिशन होना है। 23 आइआइटी की 18160 सीटें 32 एनआइटी की 24525 सीटें 26 ट्रिपलआइटी की 9940 सीटें हैं। विद्यार्थी 19 जून शाम 5 बजे तक जोसा द्वारा प्राप्त क्वेरी के रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कंफर्म करनी होगी।

    Hero Image
    जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसिलिंग चल रही। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। देशभर के आइआइटी-एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ मिलकर 127 कालेजों की 62,853 सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसिलिंग चल रही है। इसमें 23 आइआइटी की 18160 सीटें, 32  एनआइटी की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआइटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआइ की10228 सीटें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कालेज का सीट आवंटन हुआ था उन्हें कल 18 जून को शाम 5 बजे तक आनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। आनलाइन रिपोर्टिंग में जोसा द्वारा विद्यार्थियों को अपलोड किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने पर विद्यार्थियों को क्वेरी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। विद्यार्थी 19 जून शाम 5 बजे तक जोसा द्वारा प्राप्त क्वेरी के रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कंफर्म करनी होगी। 

    आइआइटी बांबे रहा टापर च्वाइस

    काउंसिलिंग के पहले राउंड सीट आवंटन के बाद  जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, एआइ, डाटा साइंस एवं एमएनसी ब्रांच का क्रेज बहुत ज्यादा बना हुआ है। टापर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आइआइटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही।

    इस वर्ष टाप 9 आइआइटी ने कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआइआर 1015 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आइआइटी मुम्बई कम्प्यूटर साइंस रही। इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टाप 66 रैंक तक रहने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लेकर भर दी गई। वहीं दूसरे नम्बर पर आइआइटी दिल्ली रही, इसमें टाप 125 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।

    तीसरे नम्बर पर आइआइटी मद्रास में टाप 171आइआइटी कानपुर में 270,आइआइटी खडगपुर में 450 तथा आइआइटी रूडकी में 535,आइआइटी हैदराबाद में  667,आइआइटी गुवाहाटी में 699,, एवं आइआइटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टाप 1350 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इसके अलावा पहले राउंड में सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 6384 रैंक पर आइआइटी में अंतिम प्रवेश मिल सका।

    यह प्रवेश आइआइटी भिलाई में लिया गया। साथ ही ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 12211 रैंक पर आइआइटी भिलाई में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ। कंप्यूटर साइंस के साथ साथ एआई ,डाटा साइंस एवं एमएनसीब्रांच भी अभ्यर्थियों की प्राथमिकता में रही। इस वर्ष टाप आइआइ में ये दोनों ब्रांचेज भी 1500 एआईआर से कम में ही क्लोज हो गयी।

      

    आगे की काउंसलिंग में भाग लेने का निर्णय कैसे ले स्टूडेंट्स

    एनआइटी के एसोसिएट डीन डा. ओमजी शुक्ला ने बताया कि जोसा द्वारा प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद  केटेगरी वाइज ओपनिंग क्लोजिंग जारी कर दी गई है। इससे विद्यार्थी उन रेंको के आधार पर अपनी रैंक पर अपनी भरी हुई कालेज प्राथमिकता सूचि में से कालेज ब्रांच मिलने की संभावनाओं को समझकर आगे के काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए उचित निर्णय ले सकते है। अभ्यर्थी इन रैंकों के आधार पर फ्रीज,फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे काउंसिलिंग में जाने का निर्णय ले सकते है।

    कैंडिडेट पोर्टल पर आवंटित सीट का लेना होगा कंफर्मेशनविद्यार्थियों को जोसा काउंसिलिंग में आनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनो स्टेप पूरे करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा कागजात सत्यापन कर सीट कन्फर्मेशन का इंतजार करना होगा। क्योकि सत्यापन स्टेटस पूरा होकर सीट कंफर्म होने में एक-दो दिन का समय लग रहा  है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उन्हें अपने कैंडिडेट पोर्टल पर अपनी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन लेना होगा।