IIT NIT Counselling 2025: पहला सीट आवंटन 14 जून को, कॉलेज मिलने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं की तो हो जाएंगे बाहर
जोसा द्वारा आईआईटी एनआईटी समेत 127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए काउंसलिंग चल रही है। पहले राउंड का सीट आवंटन 14 जून को होगा। सीट आवंटन होने पर 14 से 18 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी और सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी। फ्रीज फ्लोट और स्लाइड का विकल्प भी चुनना होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। देश के सभी आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई सहित 127 कॉलेजों में 62,853 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है। जिसमें 23 आईआईटी की 18,160 सीटें, 32 एनआईटी की 24,525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9,940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10,228 सीटें शामिल हैं।
इस ज्वाइंट काउंसलिंग का प्रथम राउंड का सीट आवंटन 14 जून को सुबह 10 बजे जारी होगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन होगा, उन्हें 14 से 18 जून के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करना आवश्यक है, अन्यथा वे आगे की काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जाएंगे। विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय फ्रीज, फ्लाट एवं स्लाइड का विकल्प चुनकर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवानी होगी।
यह फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 30 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विंकलांग विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपए रखी गई है। सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करने के बाद विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करना होगा।
आवश्यक दस्तावेजों में विद्यार्थी को कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की अंक तालिका, कैटेगरी संबंधित दस्तावेज, मेडिकल सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक कॉपी, जेईई-मेन या एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्केन कर अपलोड करना होगा। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को कैटेगरी दस्तावेज एक अप्रेल 2025 के बाद का स्केन कर अपलोड करना होगा।
अपलोड किए गए दस्तावेजों का जोसा वैरीफिकेशन अथोरिटी द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद ही आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। विद्यार्थियों को 19 जून तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर उनका रेस्पांस देकर कमी पूरी करनी होगी,अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।
फ्रीज विकल्प को चुन सकते हैं विद्यार्थी
विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फ्रीज, फ्लाट व स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा। यदि विद्यार्थी प्रथम राउंड में आवंटित सीट से संतुष्ट है और आगे के राउंड की काउंसलिंग में भाग नहीं लेना चाहता है तो फ्रीज विकल्प को चुन सकता है। साथ ही वह विद्यार्थी जो आगे की काउंसलिंग में भी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें फ्लाट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा।
फ्लाट विकल्प द्वारा विद्यार्थी को उसकी मिली हुई कॉलेज के ऊपर च्वाइस फिलिंग करना होगा। इस दौरान कालेज वरीयता सूची में भरी हुई किसी भी संस्थान की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट एवं स्लाइड विकल्प द्वारा संस्थान के ऊपर वरीयता सूची में भरी हुई उसी कालेज की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट का मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।