Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के तीन थानेदार हुए लाइन हाजिर, सेंट्रल आइजी ने निरीक्षण में पाई कई बड़ी गड़बड़‍ियां

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 10:48 PM (IST)

    Patna Police News पटना जिले के तीन थानेदारों को सेंट्रल आइजी के निरीक्षण के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन तीनों से स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया है। आइजी ने इनके थानों में कई तरह की गड़बड़ी पाई है।

    Hero Image
    पटना जिले के तीन थानेदार किए गए लाइन हाजिर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। लगातार शिकायतें मिलने के बाद सेंट्रल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) राकेश राठी ने एसके पुरी, गर्दनीबाग और दानापुर थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों थानों में भारी अनियमिताएं मिलीं, जिसके बाद तीनों थानों के थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया। आइजी ने बताया कि एसके पुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार और दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा को लाइन हाजिर किया गया है। इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार बिंदुओं पर आइजी ने की जांच

    आइजी के मुताबिक, औचक निरीक्षण के दौरान इन थानों में चार बिंदुओं पर जांच की गई। तीनों थानों की स्टेशन डायरी अपटूडेट नहीं मिली। इसके अलावा मद्य निषेध के मामलों में सूचना संकलन की कमी के साथ कार्रवाई की व्यवस्था भी लचर थी। नियमित रूप से गश्ती भी नहीं की जा रही थी। वारंट का निष्पादन भी नहीं किया जा रहा था। संगीन मामलों में गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। इन सारे बिंदुओं जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया गया। कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

    • एसके पुरी, गर्दनीबाग और दानापुर  के थानेदार लाइन हाजिर
    • सेंट्रल रेंज आइजी राकेश राठी ने औचक निरीक्षण के बाद तीन थानों में पाई भारी अनियमितताएं
    • तीनों थानाध्यक्षों से मांगा गया स्पष्टीकरण, आइजी ने दिए विभागीय जांच के आदेश

    रडार पर हैं पटना सिटी व फुलवारीशरीफ के चार थाने

    बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो वैसे थाने जहां से ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं, वहां की सूची तैयार की जा रही है। सूची में पटना सिटी और फुलवारीशरीफ अनुमंडलों के चार थानेदार रडार पर हैं। कार्रवाई के जद में आए थानेदारों के बारे में आमजन से भी सही फीडबैक नहीं मिल रहा था। फरियादियों से भी थाने में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा था। उनके खिलाफ आलाधिकारियों के जनता दरबार में शिकायतों के अंबार लग गए थे।