Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: अगर आपकी गेंदबाजी में है धार तो तलाश रहा बीसीए, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:37 PM (IST)

    16 से 25 वर्ष के गेंदबाजों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए बीसीए अवसर देगा। इसके तहत पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। सलिल अन्कोला और वेंकटपति राजू प्रतिभा की पहचान करेंगे। यह कार्यक्रम तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज दोनों के लिए आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    बालिंग टैलेंट हंट की तलाश कर रहा है बीसीए।

    जागरण संवाददाता, पटना। अगर आप भी एक बेहतर गेंदबाज हैं, तो आपकी खोज बिहार क्रिकेट संघ को है। बिहार क्रिकेट संघ बालिंग टैलेंट हंट पहल के तहत प्रतिभाशाली गेंदबाजों की खोज कर रहा है। इसके लिए सीधे वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। बीसीए द्वारा टैलेंट की पहचान के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 से 25 वर्ष के गेंदबाजों को मौका

    इस पहल के तहत 16 से 25 वर्ष के गेंदबाजों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के उच्च स्तर के लिए तैयार किया जा सके।  बालिंग टैलेंट हंट में आवेदन करने का अंतिम मौका पांच मई तक है।

    बड़े खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा की पहचान

    प्रतिभाशाली गेंदबाजों की पहचान मोइनउल-हक स्टेडियम पटना में नौ से 12 मई तक शिविर लगाकर की जाएगी। चयन समिति में क्रिकेट निदेशक, स्थानीय चयनकर्ता और कोच प्रारंभिक दौर में प्रतिभा का चयन करेंगे। अंतिम दौर में दो पूर्व प्रतिष्ठित टेस्ट क्रिकेटर, जो राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके सलिल अन्कोला और वेंकटपति राजू प्रतिभा का चयन करेंगे।

    राज्य की टीम के साथ प्रशिक्षण का अवसर

    टाप 10 तेज गेंदबाज और 10 स्पिन गेंदबाजों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। उन्हें राज्य टीमों के साथ प्रशिक्षण के अवसर दिए जाएंगे। संघ इन खिलाड़ियों को तैयार करेगा और निरंतर निगरानी में रखेगा तथा उन्हें राज्य स्तर पर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगा।

    यहां समझें आवेदन की प्रक्रिया

    बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट www.biharcricketassociation.in पर जाएं और नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें। वहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला, एक क्यूआर कोड, जिसे आप अपने फ़ोन में इंस्टाल किए गए गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलकर उसमें मौजूद कैमरा फीचर के माध्यम से स्कैन कर सकते हैं।

    फार्म में भरना होगा सभी विवरण

    स्कैन करने के बाद आप सीधे आवेदन प्रक्रिया में प्रवेश कर सकेंगे। दूसरा विकल्प बीसीए की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में एक फोटो आइकन का होगा। इस पर क्लिक करते ही एक आवेदन फार्म खुलेगा। इस फार्म में आवश्यक विवरण भरकर आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।