बिहार के सभी 71223 प्रारंभिक विद्यालयों में आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास की होगी व्यवस्था
आइसीटी और स्मार्ट क्लास का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि बच्चों की कक्षा कमरे में संचालित हो। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर स्कूल में आकस्मिकता मद में 50 हजार रुपये की राशि उपलब्ध हो। इसलिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के तहत लैब स्थापित किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत प्रदेश के सभी 71,223 प्रारंभिक विद्यालयों में आइसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) लैब और स्मार्ट क्लास की व्यवस्था होगी, ताकि बच्चों को कक्षाओं में नई तकनीकी शिक्षा की जानकारी मिल सके। साथ ही हर क्लास रूम में बेंच-डेस्क के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था होगी।
आइसीटी और स्मार्ट क्लास का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि बच्चों की कक्षा कमरे में संचालित हो। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर स्कूल में आकस्मिकता मद में 50 हजार रुपये की राशि उपलब्ध हो। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को निर्देश दिया गया है।
निर्देश के मुताबिक सभी विद्यालयों में उपलब्ध कमरे, उपस्कर, पेयजल प्वाइंट से संबंधित कार्य पूर्ण होने के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सभी विद्यालयों का फोटोग्राफ लिया जाएगा। इसे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा को तकनीकी से जोड़ने पर बल दिया जा रहा है। इसलिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के तहत लैब स्थापित किए जाएंगे।
बच्चों को एकीकृत संचार की भूमिका और दूरसंचार, कंप्यूटर, साफ्टवेयर, भंडारण और दृश्य-श्रव्य प्रणालियों के एकीकरण संबंधी जानकारी देने पर जोर है। वहीं दूसरी ओर सभी सरकारी विद्यालयों के रिकार्ड को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय का फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की संख्या, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर और अन्य लैब और विद्यालय स्थापना का इतिहास समेत अन्य तमाम जानकारी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।