Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली के बिदुपुर से भारी मात्रा में गांजा और देसी शराब बरामद, पांच धंधेबाजों समेत सात गिरफ्तार

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 04:11 PM (IST)

    वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और देसी शराब बरामद की है। इस दौरान पांच अवैध कारोबारियों समेत सात को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    वैैशाली के बिदुपुर से गांजा व शराब के साथ पांच गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक फोटो

    बिदुपुर(वैशाली), संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गांजा एवं शराब के साथ पुलिस ने पांच तस्‍करों एवं दो पियक्‍कड़ों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस ने गांजा एवं देसी शराब बरामद की है। पुलिस को इस इलाके में गांजे और शराब के कारोबार की सूचना मिली थी। उस आलोक में पुलिस ने धावा बोला तो बड़ी सफलता मिली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120 किलो गांजा और 230 लीटर देसी शराब बरामद 

    एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्‍व में पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार माइल गांव स्थित बगुलिया गाछी स्थित दो घरों में छापामारी की गई। जिसमें विपत राय के घर से 122 किलो गांजा और 110 लीटर देशी शराब बरामद की गई। इस मामले में विपत राय, उसकी पत्नी ललिता देवी एवं पुत्र सहेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। वही राजेंद्र राय के घर से 120 लीटर देशी शराब बरामद की गई। वहां से राजेंद्र राय एवं कंचन कुमार को पकड़ा गया। पानापुर धर्मपुर में छापेमारी कर शराब के नशे में  मच्छु पासवान एवं सहदुल्लहपुर के हरेकृष्ण यादव को गिरफ्तार किया गया। इन सभी गिरफ्तारो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को सभी को जेल भेज दिया गया।छापेमारी में एसडीपीओ के साथ थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय, अपर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, यशवंत मिश्रा, अब्दुल मन्नान, एएसआई शैलेंद्र कुमार, जय किशोर सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

    क्षेत्र की भौगोलिक बनावट का फायदा उठाते हैं धंधेबाज

    बता दें कि थाना क्षेत्र का गंगा किनारे का क्षेत्र नशे के सौदागरों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। इस काले कारोबार में बड़े-बड़े सिंडिकेट के जुड़े होने की चर्चा है। क्षेत्र की भगौलिक बनावट इन कारोबारियों को सुरक्षा प्रदान करती है, जिस कारण प्रशासन के लिए सरदर्द बना हुआ है। पुलिस के लिए इन इलाकों में पहुंचना काफी मुश्किल होता है। इसका असर होता है कि धंधेबाज खुलेआम नशे का कारोबार करते हैं।    

    comedy show banner
    comedy show banner