भोजपुर में शुरू होने वाला है सबसे बड़ा एथनाल प्लांट, सीएम नीतीश कुमार कर सकते हैं उद्घाटन
Bihar News भोजपुर में रोजाना 40 किलोलीटर एथेनाल उत्पादन शुरू चार लाख लीटर प्रतिदिन उत्पादन का है लक्ष्य 167.42 करोड रुपये के निवेश से किया गया है विस्तार पूरी क्षमता से काम शुरू होने के बाद बनेगा एशिया का सबसे बड़ा एथनाल उत्पादक
राणा अमरेश सिंह, आरा। गड़हनी के देवढ़ी में बिहार डिस्टलरीज एंड बाटलर्स कंपनी में सोमवार से एथनाल का चरणबद्ध उत्पादन शुरू हो गया। इसे एक जुलाई तक लक्ष्य के अनुरूप पहुंचाया जाएगा। कच्चे माल के तौर पर चावल के टुकड़ों का इस्तेमाल होगा। क्षेत्र में इसकी खासी उपलब्धता है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन उद्घाटन करेंगे। कंपनी ने अभी 40 किलोलीटर एथनाल का उत्पादन शुरू किया है। चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाकर प्रतिदिन चार लाख लीटर (चार सौ किलोलीटर) तक ले जाना है।
तब यह एशिया की सबसे बड़ी एथनाल उत्पादक कंपनी हो जाएगी। अप्रैल माह में ट्रायल शुरू हुआ था। कंपनी ने इसमें 168 करोड़ 42 लाख रुपये का निजी निवेश किया है। इससे पहले पांच सौ करोड़ का निवेश कर चुकी है। इससे बिहार सरकार को प्रतिमाह 3.4 करोड़ राजस्व की प्राप्ति होगी। एथनाल के साथ बाय-प्रोडक्ट पशु आहार एनिमल फीड सप्लीमेंट (एएफएस) बनाने में भी रिकार्ड बनेगा। आपको बता दें कि सरकार के प्रयासों से बिहार के कई जिलों में नए एथनाल प्लांट लगाए जा रहे हैं।
एनिमल फीड सप्लीमेंट व बिजली उत्पादन भी
एथनाल के साथ प्रतिदिन 80 टन एनिमल फीड सप्लीमेंट और 10. 6 मेगावाट बिजली उत्पादन भी होगा। पशु आहार से गाय भैंसों के दूध की गुणवत्ता सुधरेगी। पशु सेहतमंद रहेंगे। कंपनी पहले से भी ढाई लाख लीटर प्रतिदिन एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए), 80 टन पशु आहार व 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है। बिहार में शराबबंदी के बाद कंपनी ने 2018-19 में ईएनए उत्पादन शुरू किया था।
47 को नियमित, 115 लोगों को कांट्रैक्ट पर रोजगार
47 लोगों को नियमित और 115 लोगों को कांट्रैक्ट पर रोजगार मिला है। भोजपुर, रोहतास, कैमूर व बक्सर जिले की राइस मिलों के चावल के अवशिष्ट छोटे टुकड़े के लिए अब अच्छी कीमत मिलेगी। केंद्र सरकार की नेशनल पालिसी आन बायोफ्यूल्स-2018 में 2030 तक पेट्रोल में 20 फीसद एथनाल मिलाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।