Tejashwi Yadav: देशभर में कितनी सीटें जीतेगी I.N.D.I.A? तेजस्वी ने किया बड़ा दावा, PM Modi के 400 पार पर भी बोले
Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष में सीटों को लेकर दावेदारी खूब हो रही। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के त ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने और ओर एक्स पर लिखा कि खुशखबरी यह है कि आइएनडीआइए पूरे देश में 300 से अधिक सीटें जीत रहा है। देश की महान जनता जान चुकी है कि यह झूठ पर सच की जीत का चुनाव है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत चुनाव है।
तेजस्वी सिर्फ एक्स पर ही दावा करके नहीं रुके उन्होंने अपनी एक चुनावी सभा मे पहुंचने के पहले वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी से भी हेलीकॉप्टर में अपने विचार साझा किए।
चुनावी सभा में उमड़ती भीड़ पर कही ये बात
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक हेलीकॉप्टर में बैठे हैं और दोनों के बीच बातचीत हो रही है, इस बातचीत में तेजस्वी यादव सहनी को बता रहे हैं कि चुनावी सभा में जो भीड़ आ रही है, वह यह संकेत दे रही है कि पब्लिक भाजपा के लोगों के भाषणों से पक चुकी है थक चुकी है, इसलिए वह बदलाव चाहती है।
भाजपा के 400 पार के नारे तेजस्वी का दावा
उन्होंने सहनी से दावा किया कि लोग 400 सीट का दावा भले करें सब हवा हवाई है। महागठबंधन के उम्मीदवारों को देश भर में 300 से अधिक सीट मिल रही है।
उन्होंने कहा कि यह जुमलों का नहीं हकीकत का चुनाव है। यह ग्लोबल नहीं स्थानीय मुद्दों का चुनाव है। यह खास का नहीं आम आदमी का चुनाव है। वे कहते हैं यह बेरोजगारी नहीं बल्कि नौकरी का चुनाव है। यह भाजपा वालों के संविधान बदलने जैसे नापाक इरादे जैसे नौकरी, संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।