Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Result 2024: 'चुनावी रणक्षेत्र' में राजपूत-भूमिहारों का जलवा, यादव प्रत्याशियों ने भी मारी बाजी; पढ़ें डिटेल

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 10:02 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election 2024 Latest Updates) की मतगणना खत्म हो चुकी है। बिहार में एक बार फिर एनडीए ने बाजी मारी है। लेकिन जातीय आधार (Bihar Lok Sabha Result 2024 Caste Equation) पर देखें तो राजपूत भुमिहार यादव और कुशवाहा प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। बिहार में 11 सवर्ण 6 यादव और 5 अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

    Hero Image
    'चुनावी रणक्षेत्र' में राजपूत-भूमिहारों का जलवा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election 2024 Latest Updates)  में एनडीए और महागठबंधन ने जातीय समीकरण (Bihar Lok Sabha Result 2024 Caste Equation) को साधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ा।

    दोनों ओर से सर्वाधिक 18 सवर्ण, 16 यादव और 10 अति पिछड़ा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। इसमें से 11 सवर्ण, 6 यादव और 5 अतिपिछड़े वर्ग के उम्मीदवार जीत कर संसद पहुंचे।

    एनडीए में भाजपा ने पांच राजपूत उम्मीदवार को चुनाव में उतारा था। इसमें महाराजगंज से जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रुड़ी और पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह जीते हैं।

    गिरिराज-विवेक ठाकुर जीते

    भाजपा ने भूमिहार जाति से गिरिराज सिंह को बेगूसराय और विवेक ठाकुर को नवादा से उम्मीदवार बनाया था और दोनों ने ही जीत दर्ज की है। भाजपा ने ब्राह्मण जाति से गोपाल जी ठाकुर को दरभंगा और कायस्थ जाति से रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया था, ये दोनों ने भी जीत गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के दो यादव कैंडिडेट भी जीते

    भाजपा ने यादव जाति से तीन उम्मीदवार उतारा था, जिसमें से दो कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है। इसमें मधबुनी से अशोक यादव और उजियारपुर से नित्यानंद राय शामिल हैं। भाजपा ने वैश्य से संजय जायसवाल को टिकट दिया था और उन्होंने भी जीत दर्ज की है।

    भाजपा के दोनों अतिपिछड़ा कैंडिडेट भी जीते

    अतिपिछड़ा वर्ग से भाजपा ने दो उम्मीदवार उतारा था और दोनों ने ही जीत दर्ज की है। राजभूषण निषाद मुजफ्फरपुर से और प्रदीप सिंह अररिया से विजयी हुए है।

    जदयू के दो कुशवाहा कैंडिडेट जीते

    जदयू ने कुशवाहा जाति से तीन उम्मीदवार को टिकट दिया था। इसमें वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार और सीवान से विजय लक्ष्मी ने जीत दर्ज की है, लेकिन पूर्णिया से संतोष कुशवाहा हार गए हैं।

    जदयू के दो यादव प्रत्याशी भी जीते

    जदयू से यादव जाति से दिनेश चंद्र यादव और बांका से गिरिधारी यादव को टिकट दिया था और दोनों ने जीत दर्ज कर ली है।

    जदयू के 3 अतिपिछड़ा उम्मीदवार जीते 

    जदयू ने अतिपिछड़ा वर्ग से पांच उम्मीदवार उतारे थे। इसमें भागलपुर से अजय मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत और झंझारपुर से रामप्रीत मंडल चुनाव जीते। कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी और जहानाबाद से चन्देश्वर चंद्रवंशी चुनाव हार गए हैं।

    जदयू के तीन सवर्ण कैंडिडेट भी जीते

    जदयू का एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार मुजाहिद आलम भी किशनगंज से चुनाव हार गए हैं। जदयू के तीनों सवर्ण उम्मीदवार चुनाव जीते। इसमें मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर और शिवहर से लवली आनंद शामिल हैं। जदयू ने नालंदा से कुर्मी जाति के कौशलेन्द्र कुमार को चुनाव में उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज की है।

    लोजपा (रामविलास) से ये कैंडिडेट जीते

    एनडीए के सहयोगी लोजपा-रामविलास ने राजपूत जाति की वीणा देवी को वैशाली और वैश्य वर्ग के राजेश वर्मा को टिकट दिया था और दोनों जीत गए हैं।

    लोजपा-रामविलास के तीन आरक्षित सीट के उम्मीदवार भी जीते हैं। एनडीए का हिस्सा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मुसहर जाति से आते हैं, वो भी गया सीट से जीत गए हैं, जबकि एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा हार गए हैं।

    महागठबंधन दो-दो यादव-कुशवाहा प्रत्याशी विजयी

    महागठबंधन में 11 यादव, 7 कुशवाहा, 4 मुसलमान, 5 सवर्ण, 3 वैश्य और 3 अतिपिछड़ा वर्ग को उम्मीदवार बनाया गया था। राजद कोटे के चार उम्मीदवार जीते। इसमें दो यादव (मीसा भारती व सुरेन्द्र यादव), एक राजपूत (सुधाकर सिंह) और एक कुशवाहा (अभय कुशवाहा) शामिल हैं।

    वहीं भाकपा-माले के दो उम्मीदवार जीते। इसमें एक वैश्य (सुदामा प्रसाद) और एक कुशवाहा (राजाराम सिंह) जाति के हैं। कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीते। इसमें दो मुसलमान (तारिक अनवर व मो.जावेद) और एक दलित (मनोज राम) शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: OMG! यहां मोदी-शाह की जोड़ी खा गई मात, जीती हुई सीटें भी हार गई बीजेपी; हो गया बड़ा 'खेला'

    Bihar Politics: 'Nitish Kumar ले सकते हैं बड़ा फैसला', Lalu Yadav के सबसे करीबी का दावा; सियासी हलचल तेज