Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं भोजपुरी की एक्ट्रेस आम्रपाली, जानिए शादी के बारे में क्या है इरादा

    By Amit AlokEdited By: Amit Alok
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 10:46 PM (IST)

    इन दिनों आम्रपाली दुबे की फिल्म बेटा धूम मचा रही है। आम्रपाली फिलहाल भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। फिलहाल उनका शादी का इरादा नहीं। वे केवल काम पर ध्यान दे रही हैं।

    Hero Image

    पटना [अमित आलोक]। भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म 'बेटा' इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इसमें उनकी जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ है। दर्शक दोनों की जोड़ी को पसंद करते हैं। आम्रपाली अभी खूब फिल्में करना चाहती हैं। फिलहाल शादी का इरादा नहीं, लेकिन जब भी करेंगी, माता-पिता की मर्जी से ही करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प‍ारिवारिक रोमांटिक फिल्म है बेटा

    फिल्म 'बेटा' छह नवंबर को बिहार में रिलीज हुई। यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस और निरहुआ के एक्शन सीन हैं। फिल्म में अंजना सिंह, किरण यादव, अनूप अरोरा, तेज बहादुर, संतोष श्रीवास्तव, पवन राजपूत और अशोक समर्थ भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म में रानी चटर्जी पर एक आइटम सॉन्ग भी फिल्माया गया है।

    निरहुआ के साथ कर चुकीं एक दर्जन फिल्में

    भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली हॉट स्टार हैं। उनकी फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' को यू-ट्यूब पर एक करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं, जो भोजपुरी फिल्मों का एक रिकॉर्ड है। यह फिल्म उन्होंने दिनेश लाल निरहुआ के साथ की थी। इसके दोनों की जोड़ी हिट हो गई। दोनों की एक दर्जन से अधिक फिल्में आ चुकी हैं।

    आम्रपाली के अनुसार दिनेश लाल यादव को 'बिग बॉस' में काम करने के कारण जानती थीं। लेकिन, पहली फिल्म के दौरान वे दिनेश से बात तक नहीं कर पाती थीं।

    डॉक्टर बनने की तमन्ना रही अधूरी

    आम्रपाली फिल्मों में कैसे आई, इसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल, वे डॉक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। डॉक्टर बनने की तमन्ना अधूरी रह गई तो एक्ट्रेस बन गईं। टीवी सीरियल्स में काम करने लगीं। इसी दौरान भोजपुरी फिल्म करने का आइडिया आया।

    फिलहाल नहीं करनी शादी

    आम्रपाली को अभी बहुत काम करना है। इसमें शादी के लिए फिलहाल कोई जगह नहीं। कहती हैं, ''शादी 10 साल बाद करूंगी।'' तो कौन होगा उनके सपनों का राजकुमार? बताती हैं, ''यह फाइनल नहीं है कि वह कौन होगा। जिससे शादी होगी वह फिल्म इंडस्ट्री से ही होगा या नहीं, अभी नहीं कह सकती। जब पसंद आएगा तो सोचूंगी, लेकिन शादी करने का फैसला माता-पिता ही करेंगे।''