पटना के पसरा बाजारा में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी; हादसे में पांच लोगों की मौत
पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पटना-गया फोरलेन पर हुई इस दुर्घटना में कार एक ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान कुर्जी पटना के 20-25 वर्ष के युवकों के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को गैस कटर से निकाला और ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में पटना गया फोरलेन पर सुईथा में बुधवार देर रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पटना की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटना के कुर्जी निवासी के रूप में हुई है।
मृत युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।