Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में शराब तस्करों की खौफनाक वारदात; होमगार्ड जवान पर हमला, मौत, जांच जारी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    गोपालगंज में बेखौफ शराब तस्करों ने पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया।हमले के दौरान होमगार्ड जवान अभिषेक शर्मा के सिर में चोट लगी और अत्यधिक ब्लड बहने के कारण बेहोश हो गए। और साथी जवानों ने खून से लथपथ घायल जवान को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    शराब माफिया ने पीछा करने के दौरान एक पुलिस जवान को मौत

    डिजिटल डेस्क, पटना। गोपालगंज में बेखौफ शराब तस्करों ने पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक होमगार्ड जवान की पहचान अभिषेक कुमार शर्मा के रूप में हुई है। वह बंगाल खाड़ निवासी बादशाह शर्मा के पुत्र थे। शनिवार की सुबह लगभग 4:30 बजे यूपी से शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी।

    बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेक पोस्ट से छापेमारी के लिए निकली हुई थी। शराब तस्करों का पीछा करते हुए टीम सिपाया पहुंची, जहां तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान होमगार्ड जवान अभिषेक शर्मा के सिर में चोट लगी और अत्यधिक ब्लड बहने के कारण बेहोश हो गए।

    और साथी जवानों ने खून से लथपथ घायल जवान को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    परिवार वालों का कहना है कि शराब तस्करों ने साजिश के तहत यह हमला किया है और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।