Bihar News: स्कूलों में तैनात नाइट गार्ड को बढ़ा मानदेय, 1 अगस्त से इतनी मिलेगी सैलरी
बिहार सरकार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों के मानदेय को 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रति माह कर दिया है। यह निर्णय 1 अगस्त से प्रभावी होगा जिससे राज्य के लगभग 7000 रात्रि प्रहरी लाभान्वित होंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी किया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के मानदेय में बढ़ोत्तरी का लाभ एक अगस्त के प्रभाव से मिलेगा। सरकार ने रात्रि प्रहरी का मानदेय 5 हजार से बढ़ा कर 10 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है।
मानदेय में बढ़ोत्तरी संबंधी संकल्प मंगलवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक जारी किया। वर्तमान में सात हजार रात्रि प्रहरी कार्यरत हैं। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय में अस्थायी रूप से रखे गए रात्रि प्रहरी का मानदेय 2018 में 1500 रुपए बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया गया था।
अब इन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपए मिलेंगे। विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण, पुस्तक, क्रीड़ा सामग्री, कंप्यूटर और टीवी की सुरक्षा करना रात्रि प्रहरी की जिम्मेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।