Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री अमित शाह 23 को आएंगे बिहार, भाजपा ने आज बुलाई विधायकों व विधान पार्षदों की बैठक

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 08:58 AM (IST)

    विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने आज बुलाई विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक। 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में होगा कार्यक्रम का आयोजन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें करेंगे शिरकत।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे बिहार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र सरकार देशभर भर में स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जन्मस्थली पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इसी शृंखला में 23 अप्रैल को भोजपुर (आरा) जिले के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली पर भव्य समारोह आयोजन की तैयारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) होंगे। समारोह को यादगार बनाने की तैयारियों के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई। जायसवाल ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों साथ प्राथमिक चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश अध्‍यक्ष बोले-यह गैर राजनैतिक कार्यक्रम

    प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया कि 23 अप्रैल को गृहमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कुंवर सिंह की अंग्रेजों से जो जिच हुई थी, उसको अमर करने के लिए गृहमंत्री खुद आ रहे हैं और वे भोजपुर की जनता को संबोधित करेंगे। यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। भाजपा ने तय किया है कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जन्मस्थली पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।

    सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत को लेकर मंथन

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसी कड़ी में शनिवार को पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षदों की बैठक बुलाई है। इस दौरान एनडीए की विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के 24 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायकों और विधानपार्षदों को अहम जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। पार्टी ने उन्हें अभी से इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाने को कहा है। पार्टी पहले ही अपने मंत्रियों को इस चुनाव में बड़ा टास्क सौंप चुकी है। गौरतलब है कि एनडीए में 24 सीटों में से भाजपा 12 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि जदयू ने 11 सीटों पर और रालोजपा ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है।