होली पर घर आने के लिए नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, मत होइए परेशान! मुंबई-पुणे से बिहार के 5 स्पेशल ट्रेनों का एलान
Bihar Holi Special Train होली के समय में यात्रियों को घर लौटने में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए रेलवे की ओर से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें दानापुर एवं मुजफ्फरपुर से पुणे लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। वहीं दानापुर मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, पटना। होली के दौरान घर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दानापुर एवं मुजफ्फरपुर से पुणे लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। वहीं दानापुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इस नंबर से चलेगी दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट
दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 01409 एवं 01410 गाड़ी संख्या से चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से परिचालन 23, 25 एवं 30 मार्च को होगा। लोकमान्य तिलक से ट्रेन संख्या 01409 12.15 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 17 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर से 24, 26 एवं 31 मार्च को रवाना होगी, जो अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 21 एवं 28 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन गुरुवार को लोकमान्य तिलक से 12.15 बजे खुलेगी, जो शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
यह है ट्रेन का टाइम टेबल
वहीं, समस्तीपुर से 22 एवं 29 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना होगी। मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से 20 मार्च एवं तीन अप्रैल को खुलेगी। वापसी में यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च एवं पांच अप्रैल को खुलेगी।
मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 23 मार्च एवं छह अप्रैल को खुलेगी। वापसी में यही ट्रेन पुणे से 25 मार्च एवं आठ अप्रैल को खुलेगी। पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 17 मार्च एवं 24 मार्च को खुलेगी।
वापसी में यही गाड़ी दानापुर से 18 मार्च व 25 मार्च को रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, खांडवा, भुसावल में रुकेगी।
सवारी ट्रेनों से हटा स्पेशल का दर्जा
जासं, पटना : रेलवे ने एक बड़ा बदलाव करते हुए सवारी गाड़ियों से स्पेशल का दर्जा हटा दिया। अब सवारी गाड़ी सामान्य तरीके से चलेगी। इससे भाड़े में 20 रुपये की कमी कर दी गई है। कोरोना काल में कई सवारी गाड़ियों को स्पेशल का दर्जा देकर चलाया जा रहा था। इससे 30 रुपये भाड़े में वृद्धि हो जाती थी।
स्पेशल का दर्जा हटाने के बाद अब सवारी गाड़ी के लिए निर्धारित शुल्क 10 रुपये लिया जाएगा। इससे लोकल यात्रियों को काफी लाभ होगा। लोकल यात्रियों को कम दूरी की यात्रा के दौरान जितना किराया था, उतना स्पेशल का शुल्क देना पड़ता था। यात्री लंबे समय से किराये में कमी की मांग कर रहे थे।
रेलवे द्वारा न्यूनतम भाड़ा दस रुपये करने पर बिहार दैनिक यात्री संघ की ओर से दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद को बधाई दी है। बिहार दैनिक यात्री संघ की बैठक हुई, जिसमें संघ के अध्यक्ष वीरेंन्द्र प्रसाद शर्मा, महासचिव शोएब कुरैशी एवं राजीव रंजन उर्फ बब्लु तिवारी सहित कई ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।