खूब उड़े रंग-गुलाल, दो पीढिय़ों ने मचाया धमाल
सब दिन बनल रहे इहे महीनवा फागुन के बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली सिया संग राम खेले होली.. जैसे होली के पारंपरिक गीतों ने बागबानों व युवाओं की होली में ऐसा रंग घोला कि उसकी खुमारी देर शाम तक चढ़ी रही। बुधवार को दैनिक जागरण बागबान एवं यूथ क्लब की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन पाटलिपुत्रा स्थित होटल पाइन में किया गया।
पटना। सब दिन बनल रहे इहे महीनवा फागुन के, बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली, सिया संग राम खेले होली.. जैसे होली के पारंपरिक गीतों ने बागबानों व युवाओं की होली में ऐसा रंग घोला कि उसकी खुमारी देर शाम तक चढ़ी रही। बुधवार को दैनिक जागरण बागबान एवं यूथ क्लब की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन पाटलिपुत्रा स्थित होटल पाइन में किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान रंग-गुलाल उड़ने के साथ दो पीढि़यों ने जमकर धमाल मचाया। समारोह की विधिवत शुरूआत दैनिक जागरण बागबान क्लब के अध्यक्ष श्यामजी सहाय, यूथ क्लब के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने की। क्लब के अध्यक्षों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की ढेर सारी बधाई देते हुए स्वस्थ्य जीवन की कामना की। लोक गीतों पर बुजुर्गाें संग युवाओं ने की मस्ती -
फागुन की खुमारी बुजुर्ग और युवाओं पर खूब चढ़ी। बुजुर्गो की टोली ने एक एक कर यूथ क्लब से जुड़े सदस्यों को गुलाल लगा स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं लोक गायिका व दूरदर्शन की गायिका रेणु कुमारी ने होली के पारंपरिक गीत 'प्रण इहे हई हमर रघुवीर संग खेलब होली' पेश कर होली मिलन समारोह को यादगार बनाया। मंच पर आसीन कलाकार अपने गीतों से सभी को आनंदित करने में लगे थे तो वहीं सभागार में बैठे लोगों ने तालियां बजा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। वहीं बागबान क्लब की सदस्य शीला ने 'खेलत रंग गुजरिया ओ मधुवन में' गीत पेश कर बुजुर्गो का दिल जीत लिया। वहीं रामसूर्य पांडेय ने 'फागुन की मस्ती मना ला' गीतों पर खूब वाहवाही लूटी। गीतों को जीवंत बनाने में संगत कलाकारों का भी खूब योगदान रहा। संगत कलाकारों में आकाशवाणी से सेवानिवृत कलाकार जीवानंद झा ढोलक पर, हारमोनियम पर विनोद पंडित, विशेष ध्वनि पर अशोक कुमार रहे। युवा कलाकारों के गीतों पर खूब थिरके लोग - जैसे-जैसे होली मिलन समारोह कार्यक्रम का समापन हो रहा था वहीं जागरण यूथ क्लब से जुड़े युवाओं की टोली होली के पारंपरिक व फिल्मों की गीतों को पेश कर सभी को थिरकने पर विवश कर दिया। युवा गायिका अभिलाषा सिन्हा ने 'तोहरा से राजी ना ए बलमुआ' गीत को पेश कर बुजुर्गो को भी जवानी की याद ताजा करा दी। वहीं गायक सुनील कुमार वर्मा ने फिल्मी गीत 'रंग बरसे भींगे चुनर वाली' गीत को पेश कर समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मगही, भोजपुरी व हिदी के होली गीतों पर लोगों ने मस्ती करते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी। समारोह के दौरान दो पीढिय़ों के बीच हास्य-व्यंग्य के खूब पटाखे छूटे। बुजुर्गो ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए खूब हंसी ठिठोली की तो युवाओं ने बुजुर्गो की बात सुन आनंदित हुए। वहीं समारोह के दौरान लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाया। अवसर पर क्लब के सदस्य अमरेंद्र ठाकुर शांडिल्य, गुरु रहमान, अनुराग स्वरूप समेत कई मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।