Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: बिहार पर मेहरबान हुआ मानसून, इन पांच जिलों में पिछले पांच सालों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

    By prabhat ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:39 AM (IST)

    पटना समेत बिहार के कई जिलों में जुलाई में पिछले पांच सालों की तुलना में इस बार सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कुछ दक्षिणी जिलों में ज्यादा बारिश हुई। अगस्त में सामान्य बारिश और उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान है।

    Hero Image
    जून की तुलना में जुलाई में मानसून राज्य पर मेहरबान रहा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। जून की तुलना में जुलाई में मानसून राज्य पर मेहरबान रहा। पटना समेत गया, भागलपुर, डेहरी में पिछले पांच वर्षों में जुलाई में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। राजधानी में पिछले पांच वर्षों में जुलाई में सबसे अधिक 383.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के चार जिलों को छोड़कर शेष जिलों में मानसून रूठा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, इस बार मानसून ट्रफ लाइन और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिणी भागों के कुछ जिलों में अधिक बारिश दर्ज की गई।

    मौसम विभाग ने अगस्त में बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि राज्य में सामान्य बारिश के साथ-साथ सामान्य से अधिक तापमान के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे।

    जुलाई की तुलना में अगस्त में बारिश सामान्य रहेगी। पिछली बारिश के दौरान पटना समेत प्रमुख शहरों में बारिश की स्थिति पर प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

    किस वर्ष किस जिले में कितनी बारिश हुई (वर्षा मिमी में)

    वर्ष पटना गया भागलपुर डेहरी
    2025 383.5 389.1 441.4 427.8
    2024 167.0 288.1 215.3 160.4
    2023 200.5 146.6 240.3 156.0
    2022 159.4 88.9 40.6 143.7
    2021 222.6 358.2 200.0 135.9

    बिहार की राजधानी पटना समेत दूसरे जिलों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।