वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत से जुड़ा बिहार; आसान और आरामदायक हुआ यात्रियों का सफर
बिहार में वंदे भारत अमृत भारत और नमो भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है जिससे राज्य में यात्रा करना आसान हो गया है। वर्तमान में बिहार से 8 अमृत भारत एक्सप्रेस 13 वंदे भारत एक्सप्रेस और 1 नमो भारत ट्रेनें चल रही हैं। रेल मंत्री ने जल्द ही तीन नई अमृत भारत और एक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की है।

विद्या सागर, पटना। बिहार वासियों का सफर नई हाई स्पीड ट्रेनों से आसान हो रहा है। वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों ने बिहार को देश के नक्शे पर विकास और गति का नया प्रतीक बना दिया है। इन ट्रेनों ने न केवल यात्रा को आसान और आरामदायक बनाया है, बल्कि बिहार के गौरवशाली अतीत को भविष्य की प्रगति से जोड़ने का काम भी किया है।
अभी बिहार से आठ अमृत भारत एक्सप्रेस, 13 वंदे भारत एक्सप्रेस व एक नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं रेल मंत्री की घोषणा के अनुसार तीन नई अमृत भारत व एक वंदे भारत एक्सप्रेस और बढ़ने जा रहा है। इसके बाद अमृत भारत ट्रेन की संख्या 11 व वंदे भारत ट्रेनें की संख्या 14 हो जाएगी।
वंदे भारत: रफ्तार का नया पर्याय
13 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अपनी चमकदार रफ्तार और विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ यात्रियों का दिल जीत रही हैं। इनमें पटना-रांची, पटना-हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पटना-गोमती नगर, रांची-वाराणसी, देवघर-वाराणसी, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा-गया, हावड़ा-भागलपुर, टाटानगर-पटना और पाटलिपुत्र-गोरखपुर जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
ये ट्रेनें सप्ताह के विभिन्न दिनों में संचालित हो रही हैं, जो बिहार को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ रही हैं। वहीं जल्द ही पटना से पूर्णिया के लिए भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो रही है।
अमृत भारत: आम जनता की सवारी
बिहार में आठ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आम जनता के लिए किफायती और आरामदायक यात्रा का नया विकल्प बनकर उभरी हैं। दरभंगा-आनंद विहार, महरसा-लोकमान्य तिलक, राजेंद्रनगर-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-गोमतीनगर और सीतामढ़ी-दिल्ली व अब गयाजी से दिल्ली जैसी ट्रेनें बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को बड़े महानगरों से जोड़ रही हैं।
नई घोषण के अनुसार जल्द ही सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली व मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेनें शुरू होगी।
नमो भारत: रैपिड रेल का नया दौर
जयनगर-पटना के बीच संचालित नमो भारत रैपिड रेल ने बिहार में रेल यात्रा को और तेज कर दिया है। यह ट्रेन न केवल समय की बचत करती है, बल्कि यात्रियों को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का अनुभव भी देती है। यह बिहार के लिए एक नई पहचान बन रही है, जो गति और प्रगति का प्रतीक है।
सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इन ट्रेनों ने बिहार को देश के अन्य हिस्सों से और करीब ला दिया है, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।