Bihar News: स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर हाई अलर्ट, 59 कंपनी अतिरिक्त बल तैनात
बिहार पुलिस मुख्यालय ने स्वतंत्रता दिवस चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों के डीएम-एसपी को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। ताजिया जुलूस के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने 15 और 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर सभी जिलों के डीएम-एसपी को विशेष अलर्ट जारी करते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था रखने और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। इस दौरान सात कंपनी केंद्रीय बलों समेत कुल 59 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इनमें 40 कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और 12 कंपनी डीजी रिजर्व बल शामिल हैं। केंद्रीय बलों में तीन कंपनी एसएसबी, दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और दो कंपनी सीआरपीएफ की टुकड़ी लगाई गई है। इसके अलावा आठ हजार ट्रेनी पुलिसकर्मियों की सेवा भी विधि-व्यवस्था में ली जाएगी।
पुलिस मुख्यालय में सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने बताया कि 15 अगस्त के अगले ही दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व है, जिसमें कई जगह ताजिया जुलूस भी निकलता है। सभी एसपी को जुलूस के रूट का भौतिक सत्यापन कर इसकी पूरी वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। सभी जिलों को प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन करने को कहा गया है, ताकि जरूरत के समय त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस दौरान जिलों के साथ मुख्यालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा। प्रत्येक दो-दो घंटे पर सभी जिलों से खैरियत रिपोर्ट ली जाएगी।
एडीजी दराद ने बताया कि सभी जिलों में असामाजिक तत्वों पर एहतियात कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस साल जनवरी से जुलाई के बीच छह लाख 85 हजार से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें एक लाख 46 हजार 898 के विरुद्ध बांड पत्र की कार्रवाई की गई है। जुलाई तक 1662 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है, जिसमें 339 के विरुद्ध आदेश पारित हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।