Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदली बदली सी रहेगी महावीर मंदिर, पटना जंक्शन के साथ आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 24 Mar 2018 05:04 PM (IST)

    रामनवमी को लेकर पुलिस ने काफी सतर्कता बरत रखी है। इसके पुलिस मुख्यालय ने रडे निर्देश जारी किए है।

    बदली बदली सी रहेगी महावीर मंदिर, पटना जंक्शन के साथ आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था

    पटना [जेएनएन]। रामनवमी यानि रविवार के दिन अगर आप इस रास्ते से गुजरने की सोच रहे हैं तो ऐसा मत सोचिएगा क्योंकि शनिवार को रात आठ बजे से 25 मार्च की रात 11 बजे तक महावीर मंदिर, पटना जंक्शन के साथ आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में प्रसाद लेकर जानेवाले श्रद्धालु वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिम गेट, आर ब्लॉक के निकट से कतारबद्ध होकर प्रवेश करेंगे। यहा पर श्रद्धालुओं को अपने गाड़ियों की पार्किंग वीरचंद पटेल पर स्थित मिलर हाई स्कूल और वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन में होगी। वहीं बिना प्रसाद लेकर आनेवाले श्रद्धालु जो केवल दर्शन करना चाहते हैं उनकी गाड़ियों की पार्किंग बुद्धा स्मृति पार्क की स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में होगी।

    इस रास्ते पर नहीं चलेंगी गाड़िया

    महावीर मंदिर के पास और पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड पर ऑटो और अन्य गाड़िया नहीं चलेंगी। वहीं डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। अदालत गंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात वन-वे रहेगा। बुद्ध मार्ग में मीठापुर फ्लाई ऑवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

    इस रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं यात्री

    पटना जंक्शन जाने वाले यात्री करबिगहिया जंक्शन की तरफ से स्टेशन पहुंच सकते हैं। कोतवाली टी के पास से बुद्ध मार्ग में घुसकर फ्लाई ओवर होते हुए करबिगहिया पहुंच सकते हैं। वहीं, एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर से करबिगहिया पहुंचा जा सकता है।

    रामनवमी पर पूरे राज्य में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। राज्य प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया। संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अ‌र्द्ध सैनिक बलों की तैनाती का भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी सतर्क किया गया है। गौर हो कि 25 मार्च यानि रविवार को पूरे देश भर में रामनवमी मनाया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने भी की है सद्भावना बनाए रखने की अपील

    भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर भागलपुर के नाथनगर में निकले जुलूस के बाद दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार दिवस के उद्घाटन समारोह में कहा था कि प्रदेश में कुछ लोग गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे। सतर्क रहने की जरूरत है। रामनवमी के दौरान भी उत्तेजना फैलाने और गड़बड़ी की कोशिश होगी, लेकिन लोगों को इस षड्यंत्र को विफल करना होगा। मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि झगड़ा लगाने वालों के जाल में न फंसें। मुख्यमंत्री ने अपील की कि सद्भावना से रामनवमी मनाएं। मुख्यमंत्री की अपील के बाद प्रशासनिक महकमा भी चौकस है।

    पहले से ही बेहद सतर्क रहेगा पुलिस-प्रशासन

    पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि रामनवमी जुलूस को लेकर अनुमति, रूट, सुरक्षा, माहौल जैसे विषयों को लेकर अलर्ट रहें। किसी भी सूरत में नियमों का उल्लघंन न हो, यह भी सुनिश्चित कराएं। अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं विवाद की स्थिति न बने। संवेदनशील इलाकों में पांच कंपनी अ‌र्द्धसैनिक बल और दो हजार से अधिक विशेष पुलिस की तैनाती की जा रही है।

    ----------------

    पुलिस मुख्यालय के निर्देश

    - बिना लाइसेंस (सरकारी अनुमति) शोभा यात्रा नहीं निकालने दी जाए

    - शोभा यात्रा रूट का किसी भी सूरत में परिवर्तन या उल्लघंन न हो

    - जुलूस के दौरान गश्त में स्वयं थाना प्रभारी मौजूद रहें।

    - अधिकारी देखें कि कहीं विवादास्पद झांकी न लगाई जाए

    - भड़काऊ भाषण एवं संगीत बजाने पर सख्त कार्रवाई करें

    - जुलूस के आगे-पीछे पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखा जाए

    - किसी तरह के हथियार के प्रदर्शन को रोकें, कार्रवाई करें

    - रामनवमी शोभा यात्रा की वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर कराए।ं

    comedy show banner