बिहार में हीटवेव का अलर्ट, अस्पतालों में होगा कोल्ड रूम; यहां देखें डाक्टर की सलाह
मौसम विज्ञान विभाग ने भी पटना समेत प्रदेश में हीट वेव चलने की आशंका जताई है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गर्मीजनित रोगों की चपेट में आए लोगों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। वर्षा व धूप-छांव के खेल के बाद फिर राजधानी का पारा चढ़ने लगा है। मौसम विज्ञान विभाग ने भी पटना समेत प्रदेश में हीट वेव चलने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अस्पतालों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गर्मीजनित रोगों की चपेट में आए लोगों के त्वरित व प्रभावी उपचार के लिए अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाए जा रहे हैं।
बेड आरक्षित किए जा रहे
मेडिकल कालेजों से लेकर सदर अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक में इनके लिए बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। पीएमसीएच-एनएमसीएच जैसे मेडिकल कालेजों में 20-20, जिला अस्पताल में 10 व पीएचसी व सीएचसी में 5-5 बेड आरक्षित किए गए हैं। सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सभी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को सतर्क कर दिया गया है।
ठंडे पेयजल के इंतजाम किए गए
अस्पतालों में कोल्ड रूम, कोल्ड पैक, ओआरएस कार्नर, शुद्ध ठंडे पेयजल के इंतजाम किए गए हैं। जहां एसी रूम नहीं है वहां कूलर व पंखें दुरुस्त रखने को कहा गया है। अस्पतालों में हीटवेव उपचार के लिए उपयोगी दवाएं व अन्य स्लाइन आदि का भंडारण सुनिश्चित करा दिया गया है।
मेडिसिन व शिशु विभाग में विशेष सतर्कता
मेडिकल कालेजों में गर्मी को देखते हुए मेडिसिन व शिशु रोग विभाग में विशेष इंतजाम करने को कहा गया है। इन दिनों गर्मी से सांस, उल्टी-दस्त, पेट संबंधी अन्य रोगों के मरीज बढ़े हैं। इसे देखते हुए आरक्षित वार्ड में सभी तरह की गर्मी से जुड़ी दवाएं आदि का इंतजाम करने को कहा गया है।
गर्मीजनित रोगों से बचाव को इन बातों का रखें ध्यान
- दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें।
- धूप से बचाव के लिए छाते-टोपी का प्रयोग करें, पीने का पानी साथ रखें।
- सूती एवं हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें।
- ओरएएस साथ रखें लू लगने पर यह प्राथमिक उपचार का काम करेगा।
- मरीज को तुरंत किसी ठंडी जगह, एसी-कूलर, पंखे या छायादार स्थान पर ले जाएं।
- कपड़ों को ढीला करें व गीले कपड़े से पूरे शरीर को पोछ कर तापमान कम करें।
- ओआरएस या नींबू नमक चीनी का घोल पिलाएं।
- मांसपेशियों पर दबाव डालें व हल्की मालिश करें।
- शरीर के तापमान को बार-बार जांचें, कम नहीं होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।