HappyBirthdaySushant बिहारी छोरा अब उड़ा रहा बोइंग 737, जानिए
आज बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बना चुके बिहारी ब्वॉय सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है। बोइंग 737 के सिमुलेटर के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद फिर से उनकी चर्चा हो रही है।
पटना [जेएनएन]। बॉलीवुड में धमाल मचा रहा बिहारी छोरा सुशांत सिंह राजपूत आज अपना बर्थ डे मना रहा है। आज सुबह से ही जन्मदिन के ढेरों मैसेज का जवाब देते हुए सबको थैंक्स बोल रहा है। तमाम सोशल साइट्स पर उनके दोस्त और फॉलोअर्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं। सुशांत ने अपनी कुछ तस्वीरें भी अपलोड की हैं।
पहले उसने धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट मारा और अब बोईंग 737विमान उड़ा रहा। जी हां, आपने सही सुना ये बिहारी छोरा अब बोईंग 737 उड़ा रहा है और हम बात कर रहे हैं बिहारी छोरे सुशांत सिंह राजपूत की, जिसे देखकर लगता है कि बॉलीवुड को अपना एक नया पर्फेक्शनिस्ट मिल गया है।
बिहार के पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत अपनी हर फिल्म के लिए काफी संजीदगी से काम करते हैं और अपने हर किरदार में सच्चाई लाने के लिए पूरी तैयारी करते हैं। अपनी फिल्म की तैयारी के लिए सुशांत बोइंग 737 जहाज उड़ाने से भी पीछे नहीं रहे हैं।
लेकिन सुशांत ने सच में बोइंग 737 जहाज नहीं उड़ाया है बल्कि वह इसके सिमुलेटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। सुशांत ने अपनी इस ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसे देख कर आपको भी जहाज उड़ाने का मजेदार अनुभव होगा।
फिल्मों में पूरी तन्मयता दिखाते हैं सुशांत
पिछले साल आई अपनी फिल्म ' एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने के लिए सुशांत कई बार धोनी के घर गए, उनके साथ रहे और यहां तक की धोनी जैसा 'हैलीकोप्टर' शॉट मारना भी सीखा।
वहीं फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में अपने किरदार को समझने के लिए भी सुशांत ने काफी तैयारी की।अब बारी है सुशांत के अपने नए किरदार की और उसमें सुशांत फिर से जी जान लगाते हुए दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा .. रविकिशन ने बताया इसका मतलब
आने वाली फिल्म चंदा मामा दूर के लिए उड़ाया बोइंग
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही आने वाली फिल्म ' चंदामामा दूर के' में एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने वाले हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी भी ऐसी कि सुशांत बोइंग 737 उड़ाना सीख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जब एक दिन के लिए ट्रैफिक हवलदार बने थे 'मनोज वाजपेयी'
सुशांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बोइंग 737 के कॉकपिट में बैठे विमान उड़ाते नजर आ रहे हैं। लेकिन सुशांत सच का बोइंग प्लेन नहीं उड़ा रहे क्योंकि उसके लिए पायलट लाइसेंस उनके पास नहीं है।
Excitement at its peak!!
Chandamama door ke.#TrainingDay 1#Boeing 737 fixed base simulator.#flyhigh ✈️🇮🇳@sanjaypchauhan @vikirajani pic.twitter.com/7pIMmrhGGy
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 17, 2017
बोइंग-737 नहीं बल्कि उसका सिमुलेटर है
असल में वह असली बोइंग-737 नहीं बल्कि उसका सिमुलेटर है। सिमुलेटर उस मशीन को कहते हैं जो असली मशीन की हूबहू नकल होता है। इस कॉकपिट को हूबहू बोइंग-373 जैसा बनाया गया है और उसके भीतर लगाए गए कमांड्स भी असली मशीन से मिलते जुलते हैं।
Watch: @itsSSR prepping up for his role of an astronaut in#ChandamamaDoorKehttps://t.co/yaOgu4Lx95 pic.twitter.com/pgUGm8N8Wi
— Bollywood Hungama (@Bollyhungama) January 18, 2017
दिख रही तस्वीर के सामने स्क्रीन पर नीला आसमान देखकर अगर आपको हैरानी हो तो हम बता दें कि सामने दिख रही हवाई पट्टी भी असली नहीं है, सामने जो आप देख पा रहे हैं वह तीन हिस्सों में बांटी गई स्क्रीन है जो यह भ्रम पैदा करती है कि आप असली जहाज उड़ा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।