Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद

    Bihar News आईटी क्षेत्र की कई कंपनियां बिहार आने की बात कर रही हैं। इनमें से अधिकतर की रूचि पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में है। कहा जा रहा है कि राज्य सरकार ने आईटी इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए निर्णय लिया है कि अगर वे बिहार में अपना काम शुरू करते हैं तो उन्हें सरकार जगह भी उपलब्ध कराएगी।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी

    राज्य ब्यूरो, पटना। आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियां जो बिग फोर में शामिल हैं, अब बिहार में निवेश की तैयारी में है। सुपर एस ग्लोबल और टाइगर ऐनलाटिक्स का मामला तय होने के बाद अन्य कंपनियों की बात आगे बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतर आईटी कंपनियों की रूचि पटना में

    उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आईटी क्षेत्र की जो कंपनियां बिहार आने की बात कर रही हैं, उनमें से अधिकतर की रूचि पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में है। उनका कहना है कि हमारे लिए इको सिस्टम का विशेष महत्व है।

    उनके साथ दूसरे शहरों में काम कर रहे प्रोफेशनल पटना की जगह दूसरे जगह जाने में हिचकेंगे इसलिए अपने निवेश के लिए वह ऐसी जगह को चुनेंगे, जहां आईटी प्रोफेशनल के लिए इको सिस्टम हो।

    वैसे सुपर एस ग्लोबल को उद्योग विभाग ने काम करने के लिए मुजफ्फरपुर में जगह उपलब्ध कराई है। टाइगर एनेलाटिक्स की रूचि पटना में है।

    यह भी पढ़ें - बिहार में Cyber Crime पर लगेगी लगाम, इन मामलों का साइबर थाने में होगा निपटारा; आपको सबसे पहले करना है ये काम

    आईटी कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी

    उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने आईटी इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया हुआ है कि अगर वे यहां अपना काम आरंभ करते हैं तो उन्हें सरकार जगह भी उपलब्ध कराएगी।

    इंडस्ट्रियल एरिया में आईटी कंपनियों के लिए जगह की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त प्लग एंड प्ले सिस्टम के तहत उपलब्ध कराए जा रहे शेड भी आईटी कंपनियों को उनके काम-काज के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    आईटी के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों की बिहार में विशेष रूचि है। इस क्षेत्र में बिहार में हर तरह के काम हैं और कोई आईटी कंपनी बिहार में रहकर इस काम को नहीं कर रही।

    इसके अतिरिक्त बिग फोर के अतिरिक्त अन्य आईटी कंपनियों में काम रहे बिहार के युवाओं की संख्या काफी अधिक है।