Haj Application: हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, लास्ट डेट है 31 जुलाई
बिहार राज्य हज समिति ने हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक लोग 31 जुलाई 2025 तक हज कमेटी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास 31 दिसंबर 2026 तक वैध पासपोर्ट होना चाहिए। हज आवेदन से पहले अपनी तैयारियों पर विचार करना आवश्यक है। पटना हज भवन में आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध है।

संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ। बिहार राज्य हज समिति ने हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है। हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक व्यक्ति हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या मोबाइल ऐप Haj Suvidha के माध्यम से 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद राशिद हुसैन ने मस्जिदों के इमामों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे जुमे के खुतबे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में हज के महत्व को उजागर करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक फर्ज को अदा करने के लिए प्रेरित हो सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।