Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haj Application: हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, लास्ट डेट है 31 जुलाई

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    बिहार राज्य हज समिति ने हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक लोग 31 जुलाई 2025 तक हज कमेटी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास 31 दिसंबर 2026 तक वैध पासपोर्ट होना चाहिए। हज आवेदन से पहले अपनी तैयारियों पर विचार करना आवश्यक है। पटना हज भवन में आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध है।

    Hero Image
    हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 जुलाई अंतिम तिथि

    संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ। बिहार राज्य हज समिति ने हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है। हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक व्यक्ति हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या मोबाइल ऐप Haj Suvidha के माध्यम से 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद राशिद हुसैन ने मस्जिदों के इमामों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे जुमे के खुतबे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में हज के महत्व को उजागर करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक फर्ज को अदा करने के लिए प्रेरित हो सकें।

    हज के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों के पास मशीन रीडेबल भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना आवश्यक है, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 या उससे आगे तक की होनी चाहिए। जिनके पास पासपोर्ट नहीं है या पासपोर्ट की वैधता खत्म हो रही है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द नया पासपोर्ट बनवा लें।

    हज कमेटी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि पासपोर्ट बनवाते समय सरनेम और लास्ट नेम की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से की जाए, क्योंकि नुसूक पोर्टल पर यह विवरण जरूरी है। साथ ही हज आवेदन से पहले इच्छुक लोगों को अपनी प्रतिबद्धता और तैयारियों पर गंभीरता से विचार करने की सलाह दी गई है, क्योंकि आवेदन रद होने की स्थिति में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    पटना स्थित हज भवन में कार्यालय अवधि के दौरान ऑनलाइन आवेदन और पासपोर्ट आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अधिक जानकारी के लिए हज समिति कार्यालय के दूरभाष 0612-2203315 या मोबाइल नंबर 8271463343, 9693638579, 9308102375, 9709647585, 7070810696 पर संपर्क किया जा सकता है।