Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना साहिब स्टेशन पर गुरुमुखी एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव शुरु, यात्रियों में खुशी की लहर

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 04:19 PM (IST)

    पटना साहिब स्टेशन पर गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन स्टेशन पर ट्रेन के ड्राइवर का स्वागत किया गया। बिहार विधान सभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। स्टेशन मास्टर उपेंद्र कुमार और तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    Hero Image
    पटना साहिब स्टेशन पर गुरुमुखी एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव शुरु। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। गुरुवार से गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव पटना साहिब स्टेशन प्रारंभ हो गया।

    प्रथम दिन ट्रेन के रुकते ही स्टेशन पर चालक का स्वागत किया गया। दो मिनट के ठहराव के बाद बिहार विधान सभाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, दानापुर के डीसीएम अभिषेक कुमार तिवारी, तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति पटना साहिब के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह व बाललीला गुरुद्वारा मैनी संगत के स्थानीय प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गुरुमुखी एक्सप्रेस को पटना साहिब स्टेशन से रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान स्टेशन मास्टर उपेंद्र कुमार, मुख्यालय के अतुल कुमार, आरक्षण पर्यवेक्षक नितिन व्यास के अलावा कथावाचक सतनाम सिंह उपस्थित थे।

    वहीं, अधीक्षक दलजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल, समाजसेवी सरदार प्रेम सिंह, सेवादार कल्याण समिति के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह बंटी, समाजसेवी राजेश शुक्ला टिल्लू, इबरार अहमद रजा, डॉ. विनोद अवस्थी, सरदार जगजीत सिंह समेत अन्य थे।

    राजधानी एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने की पत्थरबाजी

    नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की है। इसे लेकर आरपीएफ शरारती तत्वों की खोज में लगी है। हालांकि, इस घटना में ट्रेन की बोगी या किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम के अनुसार तीन बजे भोर में राजधानी एक्सप्रेस डेहरी स्टेशन से पार कर हावड़ा की ओर जा रही थी कि इसी क्रम में पाली ओवरब्रिज के समीप शरारती तत्वों ने बोगी पर पत्थरबाजी कर दी।

    इसकी सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष से प्राप्त हुई है। उन शरारती तत्वों की खोज की जा रही है, ताकि उन्हें दंडित किया जा सके। मामले को लेकर उन शरारती तत्वों की आरपीएफ खोजबीन कर रही है। साथ ही पाली पुल के निकट आरपीएफ की टीम लगाई गई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं घटित हो सके।