Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: प्रसिद्ध चिकित्‍सक डॉ. शांति राय के ग्रैंड सन की सड़क हादसे में मौत

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 11:05 PM (IST)

    बिहार की प्रतिष्ठित स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति राय के पोता तथा डॉ. हिमांशु राय के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दुर्घटना कर्नाटक के बेलगाम में हुई।

    बिहार: प्रसिद्ध चिकित्‍सक डॉ. शांति राय के ग्रैंड सन की सड़क हादसे में मौत

    पटना [जेएनएन]। बिहार की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति राय के पोते जयंत राय उर्फ रॉयन (19) की रविवार की सुबह पांच बजे कर्नाटक में सड़क हादसे में मौत हो गई। जयंत डॉ. शांति राय के इकलौते पुत्र डॉ. हिमांशु राय का बड़ा बेटा था। जयंत की मां डॉ. सारिका राय भी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। हादसे की सूचना मिलते चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
    जयंत कर्नाटक के बेलगाम स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। जयंत अपनी वोक्सवैगन कार से संडे पार्टी के लिए जा रहा था। सुबह 5 बजे हीरे बागेवाड़ी थानान्तर्गत हुबली से बेलगावी सड़क पर तेज रफ्तार होने के कारण कार ने नियंत्रण खो दिया और एक पुलिया से नीचे गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार जयंत चला रहा था। उसकी दोस्त निशा बगल वाली सीट पर बैठी थी और अंशुमान पिछली सीट पर था। कार नीचे गिरते ही जयंत और निशा की मौके पर मौत हो गई, जबकि अंशुमान गंभीर रूप से घायल हो गया। निशा और अंशुमान भी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

    इधर, मौत की खबर सुनकर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमनी देवी, अपर पुलिस महानिदेशक आलोक राज, एमएलसी सह जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार बबलू, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे सहित कई लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।

    comedy show banner
    comedy show banner