पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन आज से, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, इतिहास, जूलोजी का कटऑफ हाई
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सबसे हाई कटआफ में राजनीतिक विज्ञान इतिहास जूलोजी शामिल है। एएन कालेज के कटआफ पर ध्यान दें तो यहां राजनीतिक विज्ञान के लिए 89.20 सामान्य वर्ग के लिए है। जेडी वीमेंस कालेज का सामान्य वर्ग महिला का जूलोजी में 80.20 इतिहास 77.40 राजनीतिक विज्ञान 77.80 कामर्स 78.17 हिंदी 65.80 प्रतिशत रहा।

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए कटआफ जारी कर दिया गया है। इसके आधार पर अब 17 जून तक नामांकन लिए जाएंगे।
कटआफ आंकड़ों पर ध्यान दें तो सबसे हाई कटआफ में राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, जूलोजी शामिल है। राजधानी के प्रीमियर कालेजों में शुमार एएन कालेज के कटआफ पर ध्यान दें तो यहां राजनीतिक विज्ञान के लिए 89.20 सामान्य वर्ग के लिए है।
इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग में ही इतिहास के लिए 86.20, भूगोल 85.20, इतिहास 86.20, रसायनशास्त्र 81.6, कामर्स 84.20, जूलोजी 86.20, मनोविज्ञान 78.40, अर्थशास्त्र 83.40, हिंदी 77.20, मनोविज्ञान 78.40 रहा है। कालेज आफ कामर्स आटर्स एंड साइंस में जूलोजी 86, अर्थशास्त्र 80.20, भूगोल 82.40, हिंदी 79.40, राजनीतिक विज्ञान 85.80, कामर्स 83.20, रसायनशास्त्र 82 प्रतिशत रहा है।
जेडी वीमेंस कालेज का सामान्य वर्ग महिला का जूलोजी में 80.20, इतिहास 77.40, राजनीतिक विज्ञान 77.80, कामर्स 78.17, हिंदी 65.80 प्रतिशत रहा। डीएसडब्ल्यू प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि रविवार व छुट्टी के दिनों में भी नामांकन कार्य जारी रहेंगे। इसके लिए सभी कालेजों को निर्देशित किया गया है। नामांकन के समय एनआरआइ, वार्ड, डोनर, खेल, फाइन आर्ट, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी, एक्स आर्मी के लिए भी कोटा निर्धारित किया गया है।
नामांकन कार्यक्रम
- नामांकन की अंतिम तिथि : 17 जून
- नामांकन काा वैलीडेशन : 18 जून
- दूसरी मेधा सूची जारी होने की तिथि : 21 जून
- नामांकन की अंतिम तिथि : 26 जून
- नामांकन का वैलीडेशन : 27 जून
- तीसरी मेधा सूची जारी होने की तिथि : 30 जून
- नामांकन की अंतिम तिथि : चार जुलाई
- नामांकन का वैलीडेशन : पांच जुलाई
- चौथी मेधा सूची जारी होने की तिथि : आठ जुलाई
- मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 12 जुलाई।
- नामांकन वैलीडेशन : 14 जुलाई।
- नए सत्र का शुभारंभ एवं रजिस्ट्रेशन आरंभ : 15 जुलाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।