Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका की हत्या से राजा के एनकाउंटर तक, यहां पढ़ें मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:57 PM (IST)

    पटना में 4 जुलाई को उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। साथ ही एसआईटी का गठन भी किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से शूटर की पहचान हुई जिसके बाद उमेश यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा हुआ।

    Hero Image
    उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में एक आरोपी मुठभेड़ में ढेर

    जागरण संवाददाता, पटना। Gopal Khemka Murder: 4 जुलाई को राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपित मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव कगी गिरफ्कारी के बाद एक के बाद एक इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल खेमका हत्या की पूरी टाइमलाइन

    4 जुलाई

    • रात 11:37 बजे चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की गांधी मैदान के पास कटारूका निवास गेट के सामने कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
    • उन्हें गोली तब मारी गई, जब वह कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे थे और गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। फुटेज में एक शूटर गोली मारते दिखा।
    • स्वजन उन्हें कंकड़बाग मेडिवर्सल अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोप था, पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची।

    5 जुलाई

    • सुबह छह बजे पोस्टमार्टम हुआ और मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची। कई नेता खेमका के घर पहुंचने लगे।
    • सीएम नीतीश कुमार ने हत्याकांड की डीजीपी से जानकारी ली। हत्या में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
    • दोपहर में हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया।
    • दोपहर तीन बजे रेंज आइजी और कमिश्नर ने बेउर जेल में छापेमारी की। वहां चार कुख्यात से पूछताछ हुई। तीन मोबाइल और पेपर पर लिखे कुछ मोबाइल नंबर मिले।
    • एसआइटी जमीन से जुड़े विवाद को खंगालने के लिए हाजीपुर से लेकर फतुहा तक पहुंची। जांच का दायरा बढ़ने पर एसटीएफ की चार टीमें गठित की गईं।

    6 जुलाई

    • पटना के गुलबी घाट पर गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार हुआ। दूसरी बार पुलिस की टीम बेउर जेल पहुंची। वहां बंद अपराधी अजय राय से पूछताछ की गई।
    • इधर टेक्निकल टीम को सीसीटीवी फुटेज और एक संदिग्ध नंबर से अहम सुराग मिला। शूटर किस स्कूटी से आया और वारदात के बाद जिस दिशा में गया, देखा गया।
    • फुटेज में दिखे शूटर के हुलिए को पटना सिटी और हाजीपुर में सक्रिय कई अपराधियों की तस्वीर से मिलाया गया। कई को पुलिस ने हिरासत में लिया।
    • टेक्निकल टीम को संदिग्ध नंबर मिला, उसका लोकेशन इशारा करने लगा कि शूटर का कनेक्शन पटना सिटी से ही है। यहां से अहम सुराग मिला।
    • सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि शूटर चार जुलाई की रात 11:30 बजे बांकीपुर क्लब के पास दिखा। वहां से वह उनके आवास के गेट के पास आया था।
    • घटना के बाद वह जमाल रोड, बाईपास थाना के सामने मालसलामी देवी स्थान होते हुए गायब हो गया। पुलिस इस इलाके को खंगालने लगी।
    • चौक, मालसलामी और बाईपास थाना क्षेत्र में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। पता चला चेहरा और हुलिया उमेश यादव से मिल रहा है।

    7 जुलाई

    • एसआइटी ने मालसलामी में दबिश देकर उमेश यादव को दबोचा। उसके घर से घटना में इस्तेमाल बाइक, हेलमेट, कपड़े, मास्क मिले।
    • देर शाम उससे पूछताछ हुई। घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्या के पीछे मास्टरमाइंड का नाम भी उजागर कर दिया।
    • शूटर की निशानदेही पर एसटीएफ और एसआइटी की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 601 में छापेमारी की।
    • देर रात दूसरी टीम पटना सिटी से राजा को उठा लिया और एसआइटी ने उदयगिरी अपार्टमेंट से मास्टरमाइंड बिल्डर अशोक साव को दबोच लिया।
    • फ्लैट नंबर 601 की तलाशी लेने पर वहां से एक पिस्टल, 17 गोली, जमीन के कई कागजात बरामद किए। पूछताछ जारी रही।
    • रात 2:45 बजे मालसलामी के पीरदमड़िया घाट के समीप ईंट-भट्ठे के पास पुलिस से मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा ढेर हो गया।

    क्लब में नियमित सदस्यता को लेकर विवाद पटना

    गोपाल खेमका हत्याकांड के पीछे जिस अशोक साव को मास्टरमांइड बताया गया है, उसके पास कई लोगों की कुंडली है। छापामारी में पुलिस के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं।

    इसमें विवादित जमीनों से जुड़े कई पेपर हाथ लगे हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि गोपाल खेमका ने आरोपित अशोक को बांकीपुर क्लब की नियमित सदस्यता नहीं लेने दी थी। यहीं से दोनों लोगों में मनमुटाव शुरू हो गया। मोबाइल की भी जांच की जा रही है।