'आपने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया...', गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी का BJP-नीतीश पर हमला
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल गांधी ने भाजपा और नीतीश कुमार पर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल ब ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, पटना। उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। हालांकि, इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस और विपक्षी नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर टिप्पणी की है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।"
उन्होंने आगे लिखा, "आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम।
बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।
हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का - जहाँ डर नहीं, तरक्की हो।
इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।"
पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2025
आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम।…
उल्लेखनीय है कि उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पटना पुलिस के साथ-साथ बिहार एसटीएफ और तकनीकी टीम भी पूरे मामले की जांच में सहयोग कर रही है। पुलिस मुख्यालय के स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस के डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में कोई देरी नहीं हुई। शुक्रवार रात 11:40 बजे गोलीबारी के बाद परिजन कंकड़बाग इलाके के एक निजी अस्पताल गए, जहां करीब 30-35 मिनट लग गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।